18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: आईपीएल के वो 12 रत्न और कितना बरसेगा पैसा, नीलामी से संबंधित पूरी जानकारी

IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली नीलामी आज 24 नवंबर से शुरू हो रही है. दो दिन तक चलने वाली प्रक्रिया में हम आपको वो सब बातें बता रहे हैं, जो इस नीलामी में होने वाली हैं.

IPL Auction: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में अब मात्र कुछ घंटे ही बचे हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को दोपहर के बाद 3 बजे से शुरू होने वाली नीलामी में करोड़ों रुपए खर्च होंगे. ऐसे में इस नीलामी में कितने रुपये खर्च होंगे, नीलामी की प्रक्रिया कैसी होगी और कौन हैं वो 12 रत्न जिसका होगा सभी को इंतजार.

कितना बरसेगा पैसा?

आईपीएल में साल दर साल नीलामी में होने वाला खर्च बढ़ता ही गया है. 2008 में हुई नीलामी में 36.43 मिलियन डॉलर खर्च हुए तो अगले साल यह घटकर 7.65 मिलियन रह गया. अब तक का सबसे महंगी नीलामी 2022 में रही जब फ्रेंचाइजीज ने 551.7 करोड़ रुपए खर्च किए. लेकिन इस बार की नीलामी मे यह आंकड़ा भी पार होता हुआ नजर आ रहा है. इस बार के आईपीएल में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी 24 खिलाड़ियों का दल तैयार करने के लिए उनके पास 120 करोड़ रुपये थे. हर टीम ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 79 करोड़ रुपये खर्च किए तो पंजाब ने सबसे कम 9.5 करोड़ खर्च किये. इस बार की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी को मिलाकर कुल 641.5 करोड़ रुपये बचे हैं और नीलामी में पैसे बरसना लाजिमी है.  

टीम  पैसा खर्च (रुपये में)बचा पैसा (रुपये में)  आरटीएम
राजस्थान रॉयल्स79 करोड़   41 करोड़0
मुंबई इंडियंस75 करोड़45 करोड़1 (अनकैप्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद75 करोड़45 करोड़1 (अनकैप्ड)
कोलकाता नाइटराइडर्स69 करोड़51 करोड़0
चेन्नई सुपरकिंग्स 65 करोड़55 करोड़1 (कैप्ड/अनकैप्ड)
लखनऊ सुपरजाएंट्स51 करोड़69 करोड़1 (कैप्ड)
गुजरात टाइटंस51 करोड़69 करोड़1 (कैप्ड)
दिल्ली कैपिटल्स47 करोड़73 करोड़2 (कैप्ड/ 1 कैप्ड और 1 अनकैप्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु37 करोड़83 करोड़3 (कैप्ड/ 2 कैप्ड और 1 अनकैप्ड)
पंजाब सुपरकिंग्स9.5 करोड़110.5 करोड़4 (कैप्ड)

कितने बजे शुरू होगी नीलामी

आईपीएल की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर के बाद 3.30 बजे शुरू होगी. पहला सेशन 5 बजे तक चलेगा. उसके बाद ब्रेक 45 मिनट का ब्रेक लिया जाएगा. दूसरा सेशन 5.45 बजे शाम से शुरू होकर 10.30 बजे तक चलेगा.

कितने खिलाड़ी होंगे शामिल

2025 के आईपीएल सीजन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से पहले 572 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन बाद में जोफ्रा आर्चर और सौरभ नेत्रवलकर सहित चार और खिलाड़ियों को जोड़ा गया. 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी के साथ अब इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

मार्की खिलाड़ी जो हैं 12 रत्न

इस बार मार्की खिलाड़ियों की एक सूची बनाई गई है. ये वैसे खिलाड़ी हैं, जिनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस सूची में 12 खिलाड़ी हैं जिनमें 7 भारतीय और 5 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है. पहली श्रेणी में ऋषभ पंत, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. दूसरी श्रेणी में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, डेविड मिलर और लियम लिविंगस्टोन हैं. हालांकि इनमें से डेविड मिलर ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.

नीलामी का क्रम होगा कैसा?

इस नीलामी कुछ खिलाड़ियों का एक सेट बनाया गया है. प्रत्येक सेट बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑलराउंडर के आधार पर विभाजित हैं, जिन्हें बोली के लिए उतारा जाएगा. सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसके बाद फिर से कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.

अंतिम चरण-एक्सीलेरेटेड ऑक्शन प्रोसेस

अंतिम में चरण में एक्सीलेरेटेड ऑक्शन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. फ्रेंचाइजी तेजी के साथ अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची आज 24 नवंबर रात 10 बजे तक आईपीएल नीलामी समिति को दे देंगे. खिलाड़ी संख्या 117 से लेकर 577 तक इस चरण में नीलामी के लिए प्रस्तुत होंगे. अगले दिन जब इन खिलाड़ियों की नीलामी हो जाएगी तब अनसोल्ड खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: नीलामी से पहले 33 करोड़ में बिक गए ऋषभ पंत, राहुल की भी हो गई चांदी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें