13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: चेन्नई सुपरकिंग्स ने खर्च किए 119.50 करोड़ रुपये, पीली जर्सी में नजर आएंगे ये 25 खिलाड़ी

IPL Auction: कैप्टन कूल को 4 करोड़ में रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने खिलाड़ियों को खरीदने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. चेन्नई ने कुल 20 खिलाड़ी नीलामी में खरीदे. IPL Auction: कैप्टन कूल को 4 करोड़ में रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिलाड़ियों को खरीदने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. चेन्नई ने कुल 20 खिलाड़ी नीलामी में खरीदे.

IPL Auction: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़) को रिटेन करने में 65 करोड़ खर्च कर दिए थे. 55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 खिलाड़ियों को पीली जर्सी पहनाई. अपने आलटाइम फेवरेट रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को वापस टीम में शामिल कर लिया है. चेन्नई के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी नूर अहमद रहे. उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा.

चेन्नई ने नीलामी में केवल 1 राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर रचिन रवींद्र को 4 करोड़ में खरीदा. उसकी 25 टीम का स्क्वाड में 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में खरीदे गए 20 खिलाड़ियों में 10 कैप्ड और इतने ही अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी और उनकी रकम

क्रम संख्याखिलाड़ीबेस प्राइसनीलामी में प्राप्त रकमकैप्ड/अनकैप्ड
1नूर अहमद₹2,00,00,000₹10,00,00,000कैप्ड
2रविचंद्रन अश्विन₹2,00,00,000₹9,75,00,000कैप्ड
3ड्वेन कॉन्वे₹2,00,00,000₹6,25,00,000कैप्ड
4सैयद खलील अहमद₹2,00,00,000₹4,80,00,000कैप्ड
5रचिन रवींद्र₹1,50,00,000₹4,00,00,000कैप्ड
6अंशुल कंबोज₹30,00,000₹3,40,00,000अनकैप्ड
7राहुल त्रिपाठी₹75,00,000₹3,40,00,000कैप्ड
8सैम कुर्रन₹2,00,00,000₹2,40,00,000कैप्ड
9गुर्जपनीत सिंह₹30,00,000₹2,20,00,000अनकैप्ड
10नाथन इलिस₹1,25,00,000₹2,00,00,000कैप्ड
11दीपक हुड्डा₹75,00,000₹1,70,00,000कैप्ड
12जैमी ओवरटन₹1,50,00,000₹1,50,00,000कैप्ड
13विजय शंकर₹30,00,000₹1,20,00,000अनकैप्ड
14वंश बेदी₹30,00,000₹55,00,000अनकैप्ड
15आंद्रे सिद्धार्थ₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
16श्रेयस गोपाल₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
17रामकृष्ण घोष₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
18कमलेश नागरकोटी₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
19मुकेश चौधरी₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
20शेख रशीद₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें