19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: नीलामी से पहले इस खिलाड़ी की एंट्री, मुंबई इंडियंस का है चहेता

IPL Auction: आईपीएल नीलामी शुरू होने में मात्र दो दिन बचे हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को शुरू होने वाली नीलामी से पहले शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में जोफ्रा (Jofra Archer) का नाम नहीं था. लेकिन अब खबर आई है कि उनका नाम भी नीलामी के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों में जोड़ा गया है.

 IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 2025 के आईपीएल सीजन के लिए 24-25 नवंबर को नीलामी होने वाली है. यह नीलामी दोपहर के बाद 3.30 बजे शुरू होगी. नीलामी के लिए पंजीकृत 1572 खिलाड़ियों में से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस नीलामी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भी अब उपलब्ध होंगे. आर्चर नीलामी में खिलाड़ी नंबर 575वें खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल ने 2025 की नीलामी के लिए दो नए नियम लागू किए हैं. पहला- अगर कोई खिलाड़ी पहले लीग में शामिल चुका है लेकिन मेगा-नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराता है तो वह बाद की मिनी-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा पाएगा. दूसरा अगर कोई खिलाड़ी जो नीलामी में शामिल होने की घोषणा करता है फिर बिना किसी वैध कारण के वापस ले लेता है तो उसे दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल

चोट के कारण बाहर रहे, फिर भी मुंबई इंडियंस ने जताया भरोसा

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा अब तेज गेंदबाजों के पहले सेट (सेट 6) का हिस्सा होंगे, जिसमें अभी सात तेज गेंदबाज हैं. गेंदबाजों की इस सेट के लिए पहले दिन बोली लगाई जाएगी. 2022 में आर्चर की कोहनी में चोट की वजह से वे खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे, बावजूद इसके मुंबई इंडियंस मेगा नीलामी में उन पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 2023 के आईपीएल सीजन में भी जोफ्रा ने मुंबई के लिए पांच मैच खेले, जिसमें दो विकेट लिए. इससे पहले कि वे और मैच खेल पाते उनकी कोहनी की समस्या फिर उभर आई और उन्हें वह सीजन फिर छोड़ना पड़ गया. आर्चर के लिए सबसे शानदार आईपीएल सीजन 2020 का रहा था. उन्होंने यूएई में आयोजित उस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए 20 विकेट लिए थे. जोफ्रा ने अपने आईपीएल करियर में 40 मैचों में 48 विकेट लिए हैं.

अपनी चोट की वजह से जोफ्रा काफी समय तक क्रिकेट से बाहर रहे. विश्वकप से पहले इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले आर्चर ने उसके बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलीं हैं. उनकी वापसी को लेकर इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड भी नजरें गड़ाए होगा, क्योंकि इंग्लैंड को अगले साल अपने घर में भारत के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज भी खेलनी है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें