20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

IPL Auction Live: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ, नीलामी में बिके सबसे महंगे

IPL Auction Live: आईपीएल 2025 के सीजन के लिए नीलामी शुरू हो गई है. सबसे पहले नीलामी में 12 मार्की खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, इसके बाद 117 खिलाड़ियों की सेट में बोली लगाई जाएगी. नीलामी का पहला सेशन शाम 5 बजे तक चलने का अनुमान है.

लाइव अपडेट

सात भारतीय खिलाड़ियों की रकम

ऋषभ पंत 27 करोड़

श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़

केएल राहुल 14 करोड़

अर्शदीप सिंह 18 करोड़

युजवेंद्र चहल 18 करोड़

मोहम्मद शमी 10 करोड़

मोहम्मद सिराज 12.25 करोड़

आईपीएल नीलामी की कुल रकम 641.5 करोड़ में से 12 मार्की खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजी ने 180.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं.

अब अगले चरण में अलग अलग सेट में खिलाड़ियों की नीलामी होगी.

12 मार्की खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हुई.

केएल राहुल को 14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

केएल राहुल के लिए बोली 10 करोड़ पार

केएल राहुल के लिए बोली शुरू

कोलकाता और आरसीबी में तगड़ा मुकाबला

आरसीबी के हुए लियम

लियम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 8.75 करोड़ में खरीदा.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन बोली के लिए उतरे

सिराज को गुजरात ने खरीदा

12.25 करोड़ में बिके डीएसपी सिराज

सिराज को गुजरात ने खरीदा

12.25 करोड़ में बिके डीएसपी सिराज

तीन खिलाड़ियों को खरीदने में पंजाब ने लुटाए 62.75 करोड़

तीन खिलाड़ियों को खरीदने में पंजाब ने लुटाए 62.75 करोड़

गुजरात और सीएसके की फाइट में उतरा राजस्थान

सिराज के लिए बोली 11 करोड़ के पार

सिराज के लिए बोली लगनी शुरू

2 करोड़ है बेस प्राइस

पंजाब किंग्स इलेवन ने युजवेंद्र को 18 करोड़ में खरीदा

युजवेंद्र चहल 18 करोड़ में बिके

7.5 करोड़ में बिके डेविड मिलर

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने मिलर के लिए लगाई 7.5 करोड़ की बोली.

पंजाब और लखनऊ में मची होड़

स्पिनर चहल के लिए बोली 15 करोड़ रुपये पहुंची

चहल की बोली 15 करोड़ तक पहुंची.

4 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है.

1 राइट टू मैच कार्ड का उपयोग किया गया.

युजवेंद्र चहल के लिए बोली शुरू

641.50 करोड़ के कुल फ्रेंचाइजी पर्स में से 8 खिलाड़ियों को खरीदने में 127.50 करोड़ खर्च.

मार्की सेट 2 के दूसरे खिलाड़ी मिलर के लिए बोली लगनी शुरू

डेविड मिलर 12 मार्की खिलाड़ियों में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को खरीदा

शमी को 10 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

शमी के लिए बोली पहुंची 10 करोड़.

शमी की बेस प्राइस 2 करोड़ है.

मोहम्मद शमी के लिए बोली लगनी शुरू

लखनऊ ने इतिहास रच दिया. अपने 69 करोड़ रुपये के बचे हुए पर्स में से 27 करोड़ रुपये ऋषभ को खरीदने में लगा दिए हैं

ड्रामा

ऋषभ पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करना चाहा, लेकिन लखनऊ सुपरजाएंट्स ने नीलामी की रकम बढ़ा दी.

अय्यर को पंजाब किंग्स इलेवन ने 26.75 करोड़ में खरीदा तो ऋषभ को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा.

चंद मिनटों में ही तोड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर की नीलामी रिकॉर्ड मात्र कुछ मिनटों में ही तोड़ दिया.

ऋषभ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा.

ऋषभ पंत के लिए बोली 20.25 करोड़ पार

लखनऊ ने लगाई अपनी सबसे बड़ी बोली.

ऋषभ पंत के लिए नीलामी शुरू

आरसीबी और लखनऊ में होड़. ऋषभ के लिए बोली एक बार में ही 10 करोड़ पार. पूरे नीलामी हॉल में शोर

पिछली बार स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़़ में खरीदा था, लेकिन इस बार वे तुलनात्मक रूप से सस्ते में ही निपट गए. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया.

पिछले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले स्टार्क के लिए बोली इस बार घट गई.

स्टार्क की कीमत घटी

11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स में गए मिचेल स्टार्क

दिल्ली और कोलकाता में भिड़ंत जारी

स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स में लड़ाई जारी. 10 करोड़ तक पहुंची बोली की रकम

श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ तो अर्शदीप को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स इलेवन ने खरीदा.

दो खिलाड़ियों को खरीदने में पंजाब ने खर्च किए 44.75 करोड़

जोस बटलर को गुजरात ने खरीदा

बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ मेें अपने साथ जोड़ा

बटलर की तलाश में गुजरात

जोस बटलर के लिए 10 करोड़ पहुंची नीलामी

अय्यर ने रचा इतिहास

आईपीएल नीलामी मेें श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिके

अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

पंजाब और दिल्ली के बीच अय्यर को लेकर मुकाबला

श्रेयस अय्यर के लिए बोली 20 करोड़ जा पहुंची है. दिल्ली और पंजाब दोनों ही अय्यर के लिए भिड़े हुए हैं

स्टार्क की बोली 25 करोड़ के पार!

10.50 करोड़ में बिके रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा.

18 करोड़ में बिके अर्शदीप

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें