IPL Auction: राजस्थान ने खोला शाही खजाना, 13 साल के वैभव सहित रायल्स के बेड़े में कितने हुए सवार, देखें पूरी स्क्वाड

IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को दो दिनी आईपीएल नीलामी समाप्त हो गई. इस बार की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) ने नीलामी में 82 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की. राजस्थान ने 14 खिलाड़ियों की बोली लगाई. 2025 के सीजन के लिए उसकी टीम में अब 20 खिलाड़ी हैं.

By Anant Narayan Shukla | November 26, 2024 1:59 PM
an image

IPL Auction: राजस्थान की शाही टीम ने इस बार की नीलामी में जम कर पैसा बहाया. रिटेंशन में वह सबसे ज्यादा खर्च करने वाली टीम थी. उसने संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिम्रोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़) को रिटेन किया था. अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद राजस्थान के पास केवल 41 करोड़ की रकम शेष थी. रायल्स के पास राइट टू मैच का भी कोई मौका नहीं था तो उसने उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया, जो उसके साथ पहले से खेल चुके थे. 

राजस्थान रायल्स ने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में जोफ्रा आर्चर को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया. जोफ्रा को 12.5 करोड़ में खरीदा तो 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले तुषार देशपांडे को 6.5 करोड़ में खरीदा. इस बार राडस्थान रायल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी खरीद कर नया रिकॉर्ड बना दिया. रायल्स ने 7 कैप्ड और 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित 14 खिलाड़ियों को खरीदा. इस टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. 120 करोड़ के कुल पर्स वाली राजस्थान रायल्स ने नीलामी के बाद 30 लाख रुपये बचाए. कप्तान संजू के नेतृत्व वाली पूरी टीम अब 20 खिलाड़ियों की हो चुकी है. देखें खिलाड़ियों की पूरी सूची. 

क्रम संख्याखिलाड़ीबेस प्राइसनीलामी में प्राप्त रकमकैप्ड/अनकैप्ड
1जोफ्रा आर्चर ₹2,00,00,000₹12,50,00,000कैप्ड
2तुषार देशपांडे₹1,00,00,000₹6,50,00,000कैप्ड
3वानिंदु हसरंगा₹2,00,00,000₹5,25,00,000कैप्ड
4महीस थीकशाना₹2,00,00,000₹4,40,00,000कैप्ड
5नीतीश राणा₹1,50,00,000₹4,20,00,000कैप्ड
6फजलहक फारुकी₹2,00,00,000₹2,00,00,000कैप्ड
7क्वेना मफ्का₹75,00,000₹1,50,00,000कैप्ड
8आकाश मधवाल₹30,00,000₹1,20,00,000अनकैप्ड
9वैभव सूर्यवंशी₹30,00,000₹1,10,00,000अनकैप्ड
10शुभम दुबे₹30,00,000₹80,00,000अनकैप्ड
11युधवीर चरक₹30,00,000₹35,00,000अनकैप्ड
12अशोक शर्मा₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
13कुनाल राठौर₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
14कुमार कार्तिकेय सिंह₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रायल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीस थीकशाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: कौन हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? द्रविड़ की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा

Exit mobile version