18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों रिलीज कर दिया? गावस्कर के अंदाजे पर पंत का जवाब

IPL Auction: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की उस टिप्पणी का जवाब दिया है, जिसमें वे पंत पर पैसे की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छोड़ने का अंदाजा लगा रहे थे.

IPL Auction: आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया. लेकिन ऋषभ पंत को उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया. रिलीज के कारणों का कोई साफ पता नहीं लग पाया है, लेकिन सुनील गावस्कर ने अंदाजा लगाते हुए कहा कि ऋषभ का अपनी फ्रेंचाइजी के साथ रिटेंशन फीस को लेकर कुछ मतभेद था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर डाला गया था.   

मतभेद की संभावना जता रहे गावस्कर को ऋषभ का जवाब

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से बातचीत के दौरान कहा कि नीलामी के समीकरण अलग होते हैं. लेकिन उनका मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी. कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो. गावस्कर की संभावना को खारिज करते हुए अब खुद ऋषभ ने उसी वीडियो पर अपना रिप्लाई दिया. ऋषभ ने  लिखा,‘‘ मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह मैं दावे से कह सकता हूं.”

भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. वह उन मार्की खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है. ऋषभ की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. उनके चेन्नई के साथ जुड़ने की खबरें भी आई थीं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन किया था. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें