IPL Auction: सैम कुरेन, स्टोक्स और कैमरन ग्रीन हुए मालामाल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कही यह बात

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने आईपीएल नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. पंजाब किंग्स ने उनके लिए अपनी पर्स में से 18.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. वहीं बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन को काफी बड़ी रकम पर खरीदा गया है.

By Agency | December 23, 2022 9:08 PM

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच शुक्रवार को आईपीएल की मिनी नीलामी में सैम कुरेन, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन को बड़ी रकम मिलने से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तीनों विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं जो अपनी-अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर कुरेन के लिए पंजाब किंग्स से 18.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगायी, जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये.

कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने. उनके लिए मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ रुपये की बोली लगायी. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी. वह इस बोली के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. फिच ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव-ऑक्शन स्पेशल’ में कहा कि हां, बिल्कुल, मुझे लगता है कि चेन्नई का अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का इतिहास रहा है. विश्व स्तरीय ऑलराउंडर की मौजूदगी से टीम संतुलित होती है.

कुरेन, ग्रीन, स्टोक्स शानदार ऑलराउंडर

उन्होंने कहा कि कुरेन, स्टोक्स और ग्रीन के बीच सिर्फ यही अंतर है कि कुरेन आखिरी के पांच ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में अगर आप गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश में है वह इसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन स्टोक्स टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के साथ अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं. मुझे इन तीनों के लिए बड़ी बोली लगने से कोई आश्चर्य नहीं है.

Also Read: IPL Auction: मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, यहां देखें सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची
हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी और टीम के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि निकोलस पूरन की गैरमौजूदगी में ब्रुक्स टीम में फिनिशर की भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि पूरन की गैरमौजूदगी से हम किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे जो हमारे लिए मैच के आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी कर सके. वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है. यह उनका पहला आईपीएल होगा. उसे लय में आने में समय लगेगा। मुझे विश्वास है कि वह एक बेहतरीन विकल्प है.

Next Article

Exit mobile version