IPL Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को आईपीएल में नीलामी होने वाली है. इस नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था. आईपीएल समिति ने शुरुआत में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. आईपीएल द्वारा जारी सूची के अनुसार इन शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के साथ 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस सूची में कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिनकी आयु भी चर्चा का विषय है. आईपीएल नीलामी में भाग लेने वाले सबसे कम आयु के 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको जानना चाहिए.
हार्दिक राज (18 वर्ष 252 दिन)
कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज हार्दिक राज (Hardik Raj) ने इसी साल अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हार्दिक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट लेने के साथ 234 रन भी बनाए हैं. 10 मार्च 2006 को जन्मे हार्दिक ने कर्नाटक की महाराजा टी20 ट्रॉफी में शिवमोग्गा लायंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. महाराजा ट्रॉफी में सात विकेट लेने वाले हार्दिक ने सात पारियों में 180 रन भी बनाए. कर्नाटक के लिए तीन रणजी खेलने वाले हार्दिक ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे इस सूची में पांचवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
क्वेना मफाका (18 वर्ष 223 दिन)
सूची में सबसे कम उम्र के विदेशी खिलाड़ी क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के U19 तेज गेंदबाज हैं. इस साल के U19 विश्व कप के दौरान 21 विकेट लेकर चमके थे. पिछले साल आईपीएल मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था. क्वेना एमआई के लिए दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ था. आईपीएल की सबसे कम आयु के खिलाड़ियों की सूची में क्वेना मफाका चौथे स्थान पर हैं. क्वेना द. अफ्रीका की तरफ से तीन अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं.
सी आंद्रे सिद्दार्थ (18 वर्ष 81 दिन)
28 अगस्त 2006 को तमिलनाडु में जन्मे सिद्धार्थ (C. Andre Siddharth) इस सूची में तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. सिद्धार्थ तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज एस शरद के भतीजे हैं. उन्होंने इसी साल रणजी में तमिलनाडु के लिए अपना पदार्पण किया. उन्होंने 5 मैचों में 372 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले पांच मैचों में 38, 66*, 55*, 41, 94 और 78 का स्कोर बनाया है. उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीद में चेपॉक सुपर गिलीज की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वे भारत की U19 टीम का हिस्सा हैं और 30 नवंबर को पाकिस्तान से होने वाले मैच में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे.
आयुष म्हात्रे (17 वर्ष 124 दिन)
मुंबई के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) इस सूची में दूसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं. 16 जुलाई 2007 को जन्मे आयुष ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में आयुष ने अब तक दो शतक जड़ें हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए पहली पारी में 176 रन बनाए. आयुष ने दिल्ली में सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए भी पहली पारी में 116 रन बनाकर अपने क्रिकेट कौशल को दिखा दिया है. आयुष भले ही सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी गिनती ऑलराउंडर में की जा सकती है. वे दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं.
वैभव सूर्यवंशी (13 वर्ष 235 दिन)
शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हैं. समस्तीपुर के इस युवा खिलाड़ी की आयु मात्र 13 वर्ष 235 दिन है. 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर में जन्मे वैभव सचिन तेंदुलकर से भी कम आयु में रणजी में डेब्यू किया है. वैभव ने इसी साल जनवरी में केवल 12 साल और 284 दिन की आयु में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. वे लोगों की नजर में तब आए जब उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 मैच में 58 गेंद में ही शतक जड़ दिया. वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 41 के उच्चतम स्कोर के साथ 100 रन बनाए हैं.
आईपीएल में शॉर्टलिस्ट किए जाने के साथ ही वैभव भारत की U19 टीम का भी हिस्सा हैं. वे इसी महीने 30 नवंबर को यूएई में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम में भी शामिल किए गए हैं.
यह भी देखें: IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट