19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: 91,000 करोड़ से ज्यादा हुई IPL की ब्रांड वैल्यू, मीडिया राइट्स और नई फ्रेंचाइजी ने किया मालामाल

IPL 2023: D and P Advisory' के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL की वैल्यू 91,000 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी और दो नई टीमों की नीलामी को चलते आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है.

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. वहीं ऑक्शन से पहले आईपीएल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, IPL अब 91,000 करोड़ (11 बिलियन डॉलर) से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी हो गई है. ‘D and P Advisory’ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले IPL की वैल्यू में इस साल 75% की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि पिछले साल आईपीएल की वैल्यू 51,000 करोड़ (6.2 बिलियन डॉलर) थी.

इन कारणों से बढ़ी IPL की ब्रांड वैल्यू

डी एंड पी एडवाइजरी ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि ‘इस साल IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी में तीन गुना बढ़ोतरी और दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की महंगी कीमतों में बिकने के चलते आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है.’ बता दें कि इस साल की शुरुआत में IPL के मीडिया राइट्स 6.2 बिलियन डॉलर में बेचे गए थे. वहीं, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी पिछले साल 1.6 बिलियन डॉलर में बेची गई थी. इन दो फैक्टर्स से सभी IPL टीमों की वैल्यू और मैच व्यूअरशिप के आधार पर एजेंसी ने यह रिपोर्ट तैयार की है.

IPL की कमाई में आगे और होगी बढ़ोतरी

‘D and P Advisory’ के मैनेजिंग पार्टनर एन संतोष ने ‘बियोंड 22 यार्ड्स’ नामक जारी इस रिपोर्ट में लिखा है कि, ‘2008 में लॉन्चिंग के बाद से आईपीएल ने कई देशों के क्रिकेट की सूरत बदल दी है. IPL 2022 के दौरान कई माइलस्टोन हासिल कर लिए गए. नए मीडिया राइट्स डील ने IPL की वैल्यू में हैरतअंगेज बढ़ोतरी की है. यह ऑब्जर्वेशन बताता है कि आने वाले वक्त में IPL इस खेल को और नए आयाम देगा.’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगातार आगे बढ़ने के लिए यह भी जरूरी है कि IPL की सभी फ्रेंचाइजी अलग-अलग मार्केट में रिवेन्यू पैदा करने के मौके खोजें.

Also Read: IPL Auction 2023: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है उंची बोली, हो सकते हैं मालामाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें