दर्शकों के बिना भी कराया जा सकता है आईपीएल, लेकिन टी-20 विश्व कप नहीं : मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि स्थगित हुआ आईपीएल खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन आगामी टी- 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता.

By Sameer Oraon | April 12, 2020 6:52 PM

ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि स्थगित हुआ आईपीएल खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन आगामी टी- 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता. कोविड-19 महामारी के कारण खराब होते हालात को देखते हुए इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण और टी20 विश्व कप का आयोजन अनिश्चित दिख रहा है.

इस बीमारी से दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीसीसीआई के लिए एक विकल्प यह हो सकता है कि वह अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल की मेजबानी करें बशर्ते आईसीसी टी-20 विश्व कप (18 अक्टूबर से 15 नवंबर) को स्थगित कर दें. हालांकि टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में कराने की बातें भी चल रही हैं. मैक्सवेल को लगता है कि अगर दर्शक इन दोनों टूर्नामेंट के लिए मौजूद नहीं होंगे तो अच्छा यही होगा कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए.

उन्होंने ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जाएगा लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी20 विश्व कप नहीं देख सकता. ” मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप को सही ठहराना मुश्किल होगा. इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती. हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. ” आईपीएल 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था और अब अनिश्चित स्थगन की ओर बढ़ रहा है क्योंकि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version