IPL Incredible Awards: रोहित शर्मा बने सर्वश्रेष्ठ कप्तान, AB ने जीता बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड, देखें लिस्ट
IPL Incredible Awards: आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से सोमवार (20 फरवरी) को आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स की घोषणा की गई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान के अवार्ड से नवाजा गया है. यहां देखें आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स की पूरी लिस्ट.
IPL Incredible Awards: आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से सोमवार (20 फरवरी) को आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स की घोषणा की गई है. आईपीएल की पहली नीलामी आज ही के दिन 15 साल पहले हुई थी. इस मौके पर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को IPL इतिहास में बेस्ट कप्तान से लेकर बेस्ट बल्लेबाज तक कुल 6 कैटेगरी में अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. इसमें मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ कप्तान के अवार्ड से नवाजा गया है.
रोहित शर्मा बने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान
रोहित शर्मा ने आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ कप्तान का खिताब जीता. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 15 वर्षों में कुल 5 ट्राफियां जीतीं. 2013-22 के बीच एक कप्तान के रूप में, रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 143 मैच खेले और 56.64 के जीत प्रतिशत के साथ 79 मैच जीते. बता दें कि आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान के लिए रोहित शर्मा के अलावा एमएस धोनी, गौतम गंभीर और शेन वॉर्न को नामांकित किया गया था.
डिविलियर्स ने जीता सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड
रॉयल चैलेंजर बैंगलौर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का आईपीएल खिताब जीता. 14 साल तक खेलने के बाद डिविलियर्स ने 19 नवंबर 2021 को आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की. डिविलियर्स ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत की और 184 मैच खेले और 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं. 2016 के सीजन में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस खिलाड़ी ने 168.979 की स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए हैं.
Also Read: IND W vs IRE W Playing XI: आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा भारत, जानें कब और कहां देखें लाइव
आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड्स
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान: रोहित शर्मा
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स
आईपीएल सीजन में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी: विराट कोहली (2016)
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रभाव: आंद्रे रसेल
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह
आईपीएल सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: सुनील नरेन (2012)