IPL2020 : कोरोना के कारण लग सकता है आईपीएल पर ग्रहण

IPL की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी.

By ArbindKumar Mishra | March 7, 2020 10:35 PM

नागपुर : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यहां कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बात की ‘चर्चा’ चल रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित कर दिया जाना चाहिए.

ग्लैमर और चकाचौंध से भरे इस टी20 लीग की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. टोपे ने कहा, जब लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं तो हमेशा इसके (संक्रामक रोगों का) फैलने का खतरा होता है.

इस तरह के आयोजन बाद में भी किये जा सकते हैं. ऐसे में हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या आईपीएल को स्थगित किया जाए. महाराष्ट्र में हालांकि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version