19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Media Rights: आईपीएल के अगले 5 सीजन के लिए मीडिया राइट्स का ऑक्शन आज, मालामाल होगा बीसीसीआई

जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी के बीच दुनिया की सबसे मंहगी खेल प्रापर्टी में से एक को हासिल करने की भिड़त अब देखने को नहीं मिल पायेगी क्योंकि ओटीटी जायंट अमेजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिये बोली से हटने का फैसला किया.

मुंबई में आज आईपीएल के अगले 5 सीजन के लिए मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) का ऑक्शन होना है. जिसपर पूरी दुनिया की नजर है. इस ऑक्शन के जरिये एक बार फिर से बीसीसीआई पर पैसों की बरसात होगी.

अमेजन ऑक्शन से हटा, स्टार, वायकोम18, सोनी और जी के बीच होगी दौड़

जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी के बीच दुनिया की सबसे मंहगी खेल प्रापर्टी में से एक को हासिल करने की भिड़त अब देखने को नहीं मिल पायेगी क्योंकि ओटीटी जायंट अमेजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिये बोली से हटने का फैसला किया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मजबूत दावेदार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वायकोम18 को टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल करने के लिये मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है. डिजिटल अधिकारों के लिये सबसे बड़ी बोली लगाने के लिये बेजोस की अमेजन के सबसे आगे होने की उम्मीद थी लेकिन उसने कारण बताये बिना इस दौड़ से खुद को हटा लिया.

Also Read: IPL Media Rights से बीसीसीआई को 50000 करोड़ से अधिक की कमाई की उम्मीद

इस बार मीडिया अधिकारों के लिये चार विशेष पैकेज

इस बार मीडिया अधिकारों के लिये चार विशेष पैकेज हैं जिसमें प्रत्येक सत्र के 74 मैचों के लिये दो दिन तक ई-नीलामी की जायेगी जो 2023 से 2027 तक पांच वर्ष के समय के लिये होगी जिसमें अंतिम दो वर्षों में मैचों की संख्या को बढ़ाकर 94 करने का भी प्रावधान है. पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप एक्सक्लूसिव टीवी (प्रसारण) अधिकार हैं जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप के लिये डिजिटल अधिकार शामिल हैं. पैकेज सी प्रत्येक सत्र में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल अधिकारों के लिये है जबकि पैकेज डी (सभी मैचों) विदेशी बाजार के लिये टीवी और डिजिटल के लिये संयुक्त अधिकार का होगा.

बीसीसीआई को हो सकती है 50000 करोड़ से अधिक की कमाई

आईपीएल मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को भारी कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को 50000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें