12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Mega Auction 2022: नीलामी में बड़ा हादसा, बेहोश होकर गिरे ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बीच में ही रोकना पड़ा है. ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स बेहोश होकर गिर पड़े और डॉक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा. ह्यूग एक बहुत बड़े नीलामीकर्ता हैं उन्होंने हजारों नीलामियां करवायी हैं. आज वह आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करवा रहे थे.

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान एक अप्रिय घटना घटी है. नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स शनिवार को बेंगलुरु में हो रही महा नीलामी के दौरान बीच में ही बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. नीलामी को बीच में ही रोक दिया गया. जिस समय ह्यूग एडमीड्स बेहोश होकर गिरे उस समय वनिंन्दु हसरंगा के लिए बोली लगायी जा रही थी.

Also Read: IPL 2022: चेहरे पर मुस्कान और गोद में बेबी, प्रीति जिंटा ने शेयर की खास फोटो, कहा- आईपीएल नीलामी में…
3 लाख से ज्यादा लॉट की हुई है बिक्री

ह्यूग एडमीड्स एक ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग, क्लासिक कार और चैरिटी नीलामीकर्ता हैं. नीलामीकर्ता के रूप में 35 साल के करियर में, उन्होंने 2,500 से अधिक नीलामी आयोजित की, जिसमें 2.7 बिलियन यूरो से अधिक की राशि के लिए 310,000 से अधिक लॉट की बिक्री हुई.


ह्यूग ने एलिजाबेथ के संग्रहों की भी नीलामी करवाई है

ह्यूग ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स एंड वर्क्स ऑफ आर्ट, और फिल्म एंड स्पोर्टिंग मेमोरबिलिया सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है. जबकि क्रिस्टीज में, ह्यूग ने कई ऐतिहासिक संग्रहों की नीलामी की है, जिनमें एचआरएच दिवंगत राजकुमारी मार्गरेट और दिवंगत एलिजाबेथ के संग्रह भी शामिल हैं.

2018 से आईपीएल नीलामी करवा रहे हैं ह्यूग

ह्यूग एडमेड्स को 2018 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल नीलामी आयोजित करने के लिए नियुक्त किया गया था. उन्होंने पिछले नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली की जगह ली और तब से हर साल मेगा इवेंट आयोजित करने के लिए जिम्मेदार हैं. आईपीएल नीलामी 2022 में 220 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 370 भारतीय खिलाड़ियों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है.

सबसे महंगे बिके श्रेयस अय्यर

अब तक हुई नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऑलराउंडर श्रेयस अय्यर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा, पैट कमिंस और ट्रेंट बोल्ट का नाम भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें