11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Mega Auction: 1 अरब रुपये से ज्यादा के ‘5 कुबेर’, आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी 

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी 25 नवंबर की बीती रात समाप्त हो गई. दो दिनी नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. 182 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. लेकिन इस रकम का लगभग 18 प्रतिशत केवल 5 खिलाड़ियों पर ही खर्च हो गया. आइए जानते हैं, कौन हैं वे खिलाड़ी जिन पर बरसी 100 करोड़ से ज्यादा की रकम.

IPL Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की दो दिनी मेगा नीलामी समाप्त हो गई. 24-25 नवंबर की रात क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों पर करोड़ों रुपये बरसाये गये. 2025 के सीजन के लिए इस नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में से 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इन 182 खिलाड़ियों पर कुल 639.15 करोड़ खर्च किए गए. यह अब तक की सबसे बड़ी नीलामी रही. 2022 में 551.70 करोड़ खर्च किए गए थे. इस बार की नीलामी शीर्ष पांच खिलाड़ियों पर ही 113.50 करोड़ की रकम लुटा दी गई. 

आईपीएल नीलामी के पहले दिन ही इन पांच खिलाड़ियों की बोली लगा दी गई थी. किस्मत से ये पांचों 1 अरब के ‘कुबेर’ भारतीय हैं. पिछले साल तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क थे, जिन्हें 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था. इस बार पहले श्रेयस अय्यर ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन कुछ ही मिनटों में ऋषभ ने अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पढ़िए इस बार के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) – (₹18 करोड़) पंजाब किंग्स 

दाएं हाथ के स्पिनर चहल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा. चहल अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर भी बन गए. वे 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मार्की खिलाड़ी थे. चहल के लिए चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और पंजाब में जबरदस्त लड़ाई चली, लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मारते हुए उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) – (₹18 करोड़) पंजाब किंग्स 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच का उपयोग करते हुए वापस अपनी टीम में रख लिया. अर्शदीप की बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये थी. इस नीलामी में पंजाब सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरा था. 

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) – (₹23.75 करोड़) कोलकाता नाइटराइडर्स

अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से लगभग 12 गुना कीमत पर आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने दोबारा अपनी टीम में जोड़ लिया. वे इस बार की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) – (₹26.75 करोड़) पंजाब किंग्स 

इस बार की नीलामी में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी पंजाब किंग्स ने नीलामी शुरू होते ही धमाका कर दिया. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा. अय्यर ने स्टार्क के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रेयस ने केकेआर को पिछली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई थी, बावजूद इसके केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. इस बार की नीलामी में उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और पंजाब के बीच तगड़ा मुकाबला चला लेकिन पंजाब ने बाजी मारते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) – (₹27 करोड़) लखनऊ सुपरजाएंट्स

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऋषभ पंत अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऋषभ को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा. श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड भी चंद मिनटों में ही टूट गया. 30 दिसंबर 2022 की रात भयानक कार हादसे की वजह से ऋषभ ने इस साल वापसी की है. ऋषभ को खरीदने के लिए लखनऊ के अलावा हैदराबाद और आरसीबी ने भी जोर लगाया, लेकिन बाजी लखनऊ के हाथ लगी. ऋषभ अपने अंतिम सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और अब शायद वे लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: वार्नर, विलियम्सन और स्मिथ रह गए अनसोल्ड, देखें आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें