IPL Mega Auction 2022 : चारु शर्मा से हुई भारी चूक, इस तेज गेंदबाज को मुंबई के बदले दिल्ली को दिया, Video
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के पहले दिन नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स के बेहोश हो जाने के बाद नीलामी को कुछ देर रोकना पड़ा. इसके बाद कमेंटेटर चारु शर्मा ने नीलामी को आगे बढ़ाया. लेकिन दूसरे दिन खलील अहमद की नीलामी के समय चारु शर्मा से बड़ी गलती हो गयी.
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के पहले दिन बेहोश होकर गिरने के बाद नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स को यह नीलामी बीच में छोड़नी पड़ी. हालांकि उनके बाद कमेंटेटर चारु शर्मा ने अभूतपूर्व काम किया. लेकिन जब उन्होंने दूसरे दिन नीलामी करवायी तो एक खिलाड़ी की नीलामी गलत हो गयी. नीलामी के दूसरे दिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए बोली लगाने के दौरान यह गलत नीलामी हुई.
दिल्ली कैपिटल्स को मिले खलील अहमद
खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, आईपीएल मेगा नीलामी के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि खिलाड़ी को इसके बजाय मुंबई इंडियंस को उसी कीमत पर बेची जानी चाहिए थी. वीडियो में दिल्ली कैपिटल के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी को 5 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए दिखाया गया है.
Also Read: IPL Auction 2022: निकोलस पूरन को नीलामी में मिली मोटी रकम, खुश होकर इतने रुपये की दे दी पिज्जा पार्टी
मुंबइ इंडियंस ने लगायी थी 5.25 करोड़ की बोली
इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी. यही वह क्षण था जब भ्रम की स्थिति पैदा हुई और यह गड़बड़ी हुई. ग्रांधी ने 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पैडल उठाया, लेकिन बोली से पीछे हटते हुए तुरंत इसे नीचे रख दिया. डीसी से 5.5 करोड़ रुपये की बोली के बारे में चारु शर्मा से बड़ी गलती हो गयी.
https://twitter.com/addicric/status/1493204701881323526
खलील अहमद को हुआ 25 लाख का नुकसान
जबकि एमआई की 5.25 करोड़ रुपये की विजेता बोली थी. चारु शर्मा ने डीसी को सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला बताया और पूछा कि क्या मुंबई इंडियंस 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाना चाहता है. एमआई ने नहीं कहा और शर्मा ने अहमद को डीसी को 5.25 रुपये में बेच दिया, जिससे तकनीकी रूप से खामी पायी गयी. हालांकि खलील अहमद दिल्ली की टीम में ही गये.
Also Read: IPL 2022 Lucknow Super Giants: नीलामी के बाद ऐसी है केएल राहुल की सेना, देखें लखनऊ की टीम और सैलरी
नीलामी में बिके 204 खिलाड़ी
दिलचस्प बात यह है कि मुंबई इंडियंस भी यह महसूस करने में फेल रही कि 5.25 करोड़ रुपये की विजेता बोली उन्हीं की थी. एक छोटे से नोटिस पर बुलाए जाने पर, चारु शर्मा ने एडमीड्स के स्थानापन्न नीलामीकर्ता के रूप में एक असाधारण प्रदर्शन दिया. दूसरे दिन 10 फ्रेंचाइजी ने इस साल के आईपीएल में कुल 204 नीलाम किये गये खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 550 करोड़ रुपये की बोली लगायी.