15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Indians: IPL में हार के बाद मुंबई इंडियंस ने उठाया कड़ा कदम, इन खिलाड़ियों को भेजेगा इंग्लैंड

मुंबई इंडियंस जिन घरेलू खिलाड़ियों को इंग्लैंड में विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजेगा उनमें एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें मुश्किल हालात में शीर्ष टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 15 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने अगले सत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं करने वाले अपने भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन महीने के अनुभव दौरे पर इंग्लैंड लेकर जाएगी.

इंग्लैंड में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी

विभिन्न आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी की शीर्ष क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

Also Read: IPL 2022 के बाद कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते दिखे टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली, फोटो हुआ वायरल

इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड में विशेष ट्रेनिंग दिलाएगा मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस जिन घरेलू खिलाड़ियों को इंग्लैंड में विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजेगा उनमें एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें मुश्किल हालात में शीर्ष टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा.

अर्जुन तेंदुलकर भी जायेंगे इंग्लैंड

सूत्रों के हवाले से खबर है कि ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के भी टीम के साथ जुड़ने की संभावना है. भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुआई वाला मुंबई इंडियन्स का सहयोगी स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा.

मुंबई इंडियंस ने कहा, घरेलू खिलाड़ियों को तैयार करना बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों ने कहा, कप्तान रोहित शर्मा, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं, हमारे अंतरराष्ट्रीय स्टार भी अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सत्र शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच अभ्यास नहीं मिलेगा.

ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी: एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें