IPL की ‘मिस्ट्री गर्ल’ काव्या मारन को मिला शादी का प्रपोजल, दक्षिण अफ्रीका के एक फैन का वीडियो वायरल

सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी की को ऑनर काव्या मारन को शादी का प्रपोजल मिला है. एक दक्षिण अफ्रीकी फैन ने यह प्रस्ताव दिया है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के एक मैच के दौरान एक प्रशंसक एक बोर्ड लेकर बैठा था, जिसपर लिखा था कि काव्या मारन, क्या मुझसे शादी करोगी.

By AmleshNandan Sinha | January 20, 2023 5:58 PM

सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी और आईपीएल लीग फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की सह-मालिक काव्या मारन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘मिस्ट्री गर्ल’ के रूप में जाना जाता है. काव्या भारत में आईपीएल मेगा नीलामी के बाद से चर्चा में आयीं. काव्या की लोकप्रियता अब विदेशों में भी पहुंच चुकी है. आईपीएल ‘मिस्ट्री गर्ल’ को गुरुवार (19 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रशंसक से शादी का प्रस्ताव मिला.

हाथ में तख्ती लेकर बैठा था शख्स

पार्ल रॉयल्स की पारी का आठवां ओवर पूरा होने के बाद, कैमरे का फोकस एक प्रशंसक पर था, जो घास के किनारे बैठकर मैच देख रहा था. उसके हाथ में एक तख्ती थी, जिसमें लिखा था, “काव्या मारन, विल यू मैरी मी?” इस बीच, ईस्टर्न केप टीम SA20-2023 अंक तालिका में लगातार तीसरी जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. काव्या मारन की सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ऑलराउंडर मार्को जानसेन (नाबाद 21) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 18) ने आराम से पांच विकेट रहते जीत दिला दी.

सनराइजर्स ने जीता मैच

प्रतियोगिता की धीमी शुरुआत के बाद, पूर्वी केप पक्ष ने तालिका में दूसरे स्थान पर जाने के लिए गति पकड़ी है. रॉयल्स अपने स्पिन गेंदबाजी कौशल पर गर्व कर सकता है, लेकिन यह सनराइजर्स थे जिन्होंने घरेलू टीम को बाहर कर दिया. कप्तान एडेन मार्करम (2/21), रूलोफ वैन डेर मर्व (2/21) और ब्रायडन कार्से (2/29) ने रॉयल्स को 127/7 पर रोक दिया. बाद में पांच विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की.

Also Read: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन की मुस्कान के दीवाने हैं फैन्स, देखें तस्वीरें


पांच विकेट से जीता सनराइजर्स

जॉर्डन हर्मन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार 43 रन बनाये. कप्तान एडन मारक्रम ने भी 23 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स ने यह मुकाबला 18.2 ओवर में जीत लिया. यह सनराइजर्स की तीसरी जीत है. रॉयल्स की ओर से बीजॉर्न फॉर्चून ने तीन विकेट अपने नाम किया. वही लुंगी एनगिडी को भी दो सफलता मिली. लेकिन उन दोनों के झटके पांच विकेट जीत के लिए नाकाफी थे. इवान जोन्स सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 32 रन लुटाये.

Next Article

Exit mobile version