IPL 2 New Teams Auction: लखनऊ और अहमदाबाद IPL की 2 नयी टीमें
IPL New Teams Auction: आईपीएल में दो नयी टीमों का ऐलान हो चुका है. लखनऊ और अहमदाबाद IPL की 2 नयी टीमें चुन कर सामने आयी हैं. संजीव गोयनका के RPSG ने बिड जीता. बिड जीतने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी पर दावा ठोका.
मुख्य बातें
IPL New Teams Auction: आईपीएल में दो नयी टीमों का ऐलान हो चुका है. लखनऊ और अहमदाबाद IPL की 2 नयी टीमें चुन कर सामने आयी हैं. संजीव गोयनका के RPSG ने बिड जीता. बिड जीतने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी पर दावा ठोका.
लाइव अपडेट
सीवीसी कैपिटल ने खरीदी आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी
निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदी. सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद पर दावा ठोका.
अहमदाबाद और लखनऊ आईपीएल की दो नयी टीमें
संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली के साथ लखनऊ फ्रेंचाइजी पर दावा ठोका.आईपीएल की दो नयी टीमों का ऐलान कर दिया गया है. अहमदाबाद और लखनऊ दो नयी टीमें आईपीएल में शामिल हो चुकी हैं.
दो नयी टीम अहमदाबाद और लखनऊ के नाम की चर्चा तेज
आईपीएल की दो नयी टीमों में अहमदाबाद और लखनऊ दो नाम की चर्चा तेजी से हो रही है. ट्विटर पर भी दोनों शहरों का नाम ट्रेंड करने लगा है.
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर बताया आईपीएल की दो नयी टीमों का नाम
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर आईपीएल की दो नयी टीमों का नाम बताया और फैन्स से सवाल भी पूछा. चोपड़ा ने ट्वीट किया, अहमदाबाद और लखनऊ, आईपीएल की दो नयी टीमें ?
Tweet
देर शाम तक हो सकती है दो नयी टीमों की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई दो नयी टीमों की घोषणा देर शाम हो सकती है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने भी खरीदा है टेंडर डॉक्यूमेंट
ऐसी चर्चा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक अवराम ग्लेजर के स्वामित्व वाले लांसर समूह ने भी बोली दस्तावेज उठाया है. अन्य उल्लेखनीय कंपनियां जो मैदान में हैं, उनमें कोटक समूह, फार्मास्युटिकल प्रमुख अरबिंदो फार्मा और टोरेंट समूह शामिल हैं.
गौतम अडाणी लिस्ट में सबसे ऊपर
भारत के सबसे अमीर बिजनेस टाइकून में से एक गौतम अडानी और उनके अदानी समूह से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है. अदानी समूह अगर बोली लगाती है तो एक नयी फ्रेंचाइजी के मालिक होने के लिए पसंदीदा होगी.
3000 करोड़ का होना चाहिए कारोबार
तीन व्यक्ति या कंपनी के मामले में, उस विशेष इकाई का वार्षिक कारोबार कम से कम 3000 करोड़ रुपये होना चाहिए और एक संघ के मामले में, तीनों संस्थाओं में से प्रत्येक का 2500 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार होना चाहिए.
Tweet
22 कंपनियों ने खरीदें है टेंडर दस्तावेज
ऐसी 22 कंपनियां हैं, जिन्होंने 10 लाख रुपये के टेंडर दस्तावेज लिए हैं, लेकिन नयी टीमों के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये आंकी गयी है. ऐसे में केवल पांच से छह गंभीर बोली लगाने वालों के होने की उम्मीद है. बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों/व्यक्तियों के एक संघ को भी अनुमति दे रहा है.
आज हो सकती है दो नयी टीमों की घोषणा
बीसीसीआई सोमवार को दो नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी की घोषणा कर सकता है. सोमवार से यहां बोली प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की दो नयी फ्रेंचाइजी से 7000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद कर रहा है. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद सोमवार को ही सफल बोली लगाने वालों की घोषणा करेगा या नहीं.
Tweet
थोड़ी ही देर में नयी टीमों की होगी घोषणा
IPL New Teams Auction Live Updates: आईपीएल में दो नयी टीमों के लिए नीलामी प्रक्रिया थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. टीमों के लिए लगायी गयी सभी बोलियां बीसीसीआई के पास जमा हो गयी हैं. थोड़ी ही देर में बिड खुलेगा और नयी टीमों की घोषणा की जायेगी.