IPL Retentions: मुंबई इंडियंस ने बड़े खिलाड़ियों को क्यों किया रिलीज, जहीर खान ने दिये सभी सवालों के जवाब

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची जारी की दी है. मुंबई ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. मतलब अब ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. दो नयी टीमें भी नीलामी में शामिल होंगी. हालांकि, मुंबई अपने खिलाड़ियों को फिर से वापस पाने की कोशिश करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 6:27 PM
an image

नयी दिल्ली : रिकॉर्ड पांच बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के पास मंगलवार को रिटेंशन में कुछ कठिन फैसले लेने पड़े. मुंबई को हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, ट्रेंट बाउल्ट जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला किया है.

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने बाद में फ्रैंचाइजी के रिटेंशन निर्णयों के पीछे के तर्क दिया. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि नेतृत्व के गुणों ने खिलाड़ियों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टीम ने जिन्हें भी रिटेन किया है, उनमें नेतृत्व करने की अदभुत क्षमता है. एमआई के साथ पोलार्ड की यात्रा 2010 में शुरू हुई थी और अब उन्हें इस प्रारूप में एक मजबूत फिनिशर माना जाता है.

Also Read: IPL 2021: मुंबई इंडियंस के बाहर होने के बावजूद खुश क्यों हैं फैन्स? टी20 वर्ल्ड कप से है खास कनेक्शन

जहीर खान ने कहा कि यदि आप मुंबई इंडियंस की रिटेंशन सूची को देखें, तो आप देखेंगे कि वहां ऐसे लीडर हैं जिन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है. हां, हमें अन्य खिलाड़ियों को बहुत भारी मन से अलविदा कहना पड़ा. कुल मिलाकर, यह बहुत मुश्किल था. यह पूछे जाने पर कि सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या, ईशान किशन सहित अन्य के स्थान पर क्यों चुना गया, जहीर ने जवाब दिया कि मैं हमेशा कहता हूं कि वह उच्च क्षमता वाला खिलाड़ी है.

Also Read: IPL 2022, मुंबई इंडियंस रिटेंशन : इस पूर्व दिग्गज ने ईशान किशन के ऊपर सूर्यकुमार यादव को किया वोट

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने संकेत दिया कि एमआई मेगा नीलामी में रिलीज किये गये कुछ खिलाड़ियों को वापस लाने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि हमने सभी नामों के बारे में चर्चा की. हम न केवल आपके द्वारा बताये गये तीन या चार नामों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, बल्कि राहुल चाहर भी हमारे लिए बहुत अच्छा कर रहे थे.

जहीर खान ने कहा कि जिन बड़े नामों का आपने उल्लेख किया, जैसे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, कुणाल पांड्या. वह सूची बहुत लंबी है. हमने सभी के बारे में चर्चा की है. जिस तरह से हमें आगे बढ़ना था और जिस तरह से हम खिलाड़ियों को वापस ला सकते थे. हमने उस पर भी चर्चा की.

Exit mobile version