IPL vs Champions Trophy: आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है. आठ साल के लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, और इस बार विजेता टीम को 2.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में दिए जाएंगे. हालांकि, यह राशि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के कुछ खिलाड़ियों की एक सीजन की सैलरी से भी कम है. इनमें सबसे ऊपर ऋषभ पंत हैं. उनके एक सीजन की कमाई चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम को मिलने वाली ईनामी राशि से ज्यादा है.
आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए इतनी ऊंची बोली लगती है कि सिर्फ दो महीने के टूर्नामेंट में वे करोड़ों रुपये कमा लेते हैं. हाल ही में हुई आईपीएल 2025 नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. पंत के अलावा ऐसे 5 और खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी 20 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज शामिल हैं.
आईपीएल 2025 के टॉप सैलरी वाले खिलाड़ी:
- ऋषभ पंत – 27 करोड़ (LSG)
- श्रेयस अय्यर – 26.75 करोड़ (PBKS)
- वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़ (KKR)
- हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ (SRH)
- विराट कोहली – 21 करोड़ (RCB)
- निकोलस पूरन – 21 करोड़ (LSG)
आईपीएल बनाम चैंपियंस ट्रॉफी: फाइनेंशियल गैप
आईसीसी द्वारा 14 फरवरी को घोषित इनामी राशि में 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में 53% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह अभी भी आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सैलरी से कम है. यह दिखाता है कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू कितनी ज्यादा है और क्यों खिलाड़ी इसे प्राथमिकता देते हैं. जहां चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं आईपीएल में एक खिलाड़ी ही इतनी या इससे ज्यादा रकम एक सीजन में हासिल कर लेता है. यह टी20 लीग दुनिया की सबसे अमीर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन चुकी है, जहां फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों पर बेहिसाब खर्च करती हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाले मैच से होगी. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और कुछ न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. वहीं, आईपीएल 2025 की संभावित शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. यानी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का यह सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है.
आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता और फाइनेंशियल पावर इसे क्रिकेट की दुनिया में सबसे आकर्षक लीग बना रही है. खिलाड़ियों को मिलने वाली ऊंची सैलरी दर्शाती है कि यह टूर्नामेंट अब केवल एक लीग नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुका है, जो न केवल खिलाड़ियों को बल्कि पूरी क्रिकेट इंडस्ट्री को आर्थिक रूप से समृद्ध बना रहा है. दूसरी ओर, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी इवेंट्स की इनामी राशि भले ही बढ़ रही हो, लेकिन पैसे के मामले में अभी भी आईपीएल से इसकी तुलना करना मुश्किल है.
सचिन की टीम इंडिया, संगाकारा की श्रीलंकाई टीम, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला
अंग्रेजी बनी जी का जंजाल! बाबर आजम की भारी बेइज्जती, हर्शेल गिब्स ने कहा- अंग्रेजी नहीं आती उसको