Gautam Gambhir vs Virat Kohli: आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रन से हराया था. मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. वहीं इस नोक-झोक में किसने किसे क्या कहा है अब यह बात सामने आ गई है.
लखनऊ और आरसीबी के बीच हुए मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. वहीं अब दोनों के बीच बहस में किसने किसे क्या कहा है वह बात सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बहस की शुरुआत में गौतम गंभीर ने विराट कोहली से पूछा ‘क्या बोल रहा है बोल’ और विराट ने जवाब दिया, ‘ मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हो ‘. गौतम ने जवाब दिया, ‘तुने अगर मेरे खिलाड़ी को बोला है, मतलाब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है . ‘ इस पर विराट ने कहा कि फिर आप अपने परिवार को संभाल कर रखें. इस जवाब से गुस्सा होकर गंभीर ने अलग होने से पहले कहा ‘तो अब तू मुझे सिखाएगा …’. वहीं इस मैच के बाद कोहली लखनऊ की जीत का ड्रेसिंग रूम में जश्म मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
LSG v RCB, Game Day Dressing Room Reactions
King Kohli reacts to the win, Faf explains the crucial partnership and how Virat’s aggression helps the team, Karn and Hazlewood talk about their performances, before the team sang the victory song. Watch Game Day for more…#PlayBold pic.twitter.com/Jr0kCzYoIa
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2023
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को झगड़ते देखा जा सकता है. बहस इतनी बढ़ गयी कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल, अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट और गंभीर के बीच आईपीएल में बहस हुई है. इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं.
https://twitter.com/prasantkumar901/status/1653393997753364480
Also Read: Asia Cup 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, UAE को हराकर एशिया कप में मारी एंट्री, भारत-पाकिस्तान को देगी टक्कर