KKR के IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस ने लगाए CSK के नारे, शाहरुख खान ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन
IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन मैच एकतरफा रहा. केकेआर ने 114 रनों का लक्ष्य 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जीत के बाद शाहरूख खान ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया.
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गया. इस टीम ने मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हराया. मैच के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि एक जगह जब वे पहुंचे तो फैंस वहां सीएसके-सीएसके का नारा लगाने लगे. शाहरूख ने उनका भी दिल नहीं तोड़ा और उनके सुर में सुर मिलाते हुए सीएसके का नारा खुद भी लगाया. इसी अदा को देखकर लोगों ने कहा कि शाहरूख को दिल जीतना आता है. शाहरूख कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकतर मुकाबलों में स्टेडियम में नजर आए. वह टीम के को-ओनर हैं.
जीत से काफी खुश हैं श्रेयस अय्यर
रविवार का दिन श्रेयस अय्यर के लिए काफी खास था. अय्यर को जहां कुछ महीने पहले बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया था, आईपीएल की ट्रॉफी जीत उनके लिए मरहम का काम करेगी. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एसआरएच के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर से पहले ही 113 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी. कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया.
Shah Rukh Khan chanting "CSK, CSK, CSK" with the fans at Chepauk after the final. 💛 [AKDFA Official Instagram]
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2024
– This is beautiful gesture by SRK.pic.twitter.com/EBxfLaWeff
IPL 2024: केकेआर से हार के बाद रो पड़ीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन, Video
एकतरफा रहा फाइनल मुकाबला
फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन मैच एकतरफा रहा. केकेआर ने 114 रनों का लक्ष्य 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जीत के बाद केकेआर के पूरे प्रबंधन और टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जीत का जश्न बेहद शानदार अंदाज में बनाया. उस पल के दौरान शाहरुख चेन्नई के दर्शकों को खुश करना नहीं भूले और उन्होंने उनके साथ “सीएसके-सीएसके” का नारा लगाया.
केकेआर तीसरी बार बना चैंपियन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू स्टेडियम है. अंक तालिका में पांचवें स्थान रहने के कारण यह टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. लेकिन शाहरुख ने महसूस किया कि केकेआर की जीत के दौरान भी सीएसके के प्रशंसकों ने उनका अच्छा साथ दिया. केकेआर ने इससे पहले 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता है.