Loading election data...

MS Dhoni के बाद हार्दिक पांड्या के साथ भी हुआ फ्रॉड, भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या दो ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके साथ उनके बिजनेस पार्टनर से धोखाधड़ी की है. हालांकि धोखा देने वाले दोनों लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं. मुंबई पुलिस ने हार्दिक के भाई वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2024 6:43 PM
an image

IPL में Dhoni-Kohli जैसे खिलाड़ी क्यों हैं छाए, जानें इसका राज

कोहली-धोनी-सचिन को पसंद है iPhone, पर ये स्टार खिलाड़ी क्यों नहीं करता इस्तेमाल

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद अब हार्दिक पांड्या के साथ फ्रॉड हुआ है. हार्दिक के साथ फ्रॉड करने वाला कोई और नहीं उनका भाई (Step Brother) वैभव पांड्या है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कथित रूप से हार्दिक और क्रुणाल पाड्या के साथ करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वैभव ने कथित तौर पर पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का हेर-फेर किया, जिससे हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल को सीधा नुकसान हुआ है. हार्दिक, क्रुणाल और वैभव ने 2021 में एक बिजनेस शुरू किया था. समझौते के अनुसार मुनाफे का 40-40 फीसदी हिस्सा हार्दिक और क्रुणाल को मिलना था और बाकी का 20 फीसदी हिस्सा वैभव को मिलना था.

हार्दिक के भाई ने बना ली अलग कंपनी

हार्दिक पांड्या के भाई वैभव ने एक अलग कंपनी बनाई और बिजनेस से प्राप्त धन को उसमें लगा दिया. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारियों के मुताबिक, वैभव पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया था. हार्दिक द्वारा उनके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी हुई है. एक दूसरे घटनाक्रम में एमएस धोनी के साथ उनके एक दोस्त ने ही धोखाधड़ी की थी. धोनी के बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को गुरुवार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया. जयपुर पुलिस ने दिवाकर को गिरफ्तार किया है. उनपर 15 करोड़ के फ्रॉड का मामला है.

Virat Kohli ने बताया, कौन हैं टीम इंडिया के ‘सीता और गीता’

मुंबई की कप्तानी कर रहे है हार्दिक

हार्दिक पांड्या की बात करें तो वह आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर सीजन से पहले उन्हें कप्तान बनाया है. मुंबई अपने अब तक खेले गए चार मैच में केवल एक ही जीत पाई है. कप्तान बनने के बाद से हार्दिक चर्चा में हैं. रोहित को कप्तानी से हटाने के फैसले ने फैंस को काफी नाराज कर दिया और मैच के दौरान दर्शक हार्दिक को लेकर काफी हूटिंग कर रहे थे. हालांकि पिछले मैच में हूटिंग नहीं हुई.

चार में से केवल एक मुकाबला जीत सकी है मुंबई

मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता है. हार्दिक ने स्वीकार किया कि दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले बहुत सारी चीजों को ठीक करना होगा. मैच के बाद प्रस्तुति में हार्दिक ने स्वीकार किया कि एमआई को अभियान की पहली जीत दर्ज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में पर्दे के पीछे बहुत मेहनत करनी पड़ी. मैच के बाद हार्दिक ने कहा हमें सिर्फ एक जीत की जरूरत थी और आज तो बस शुरुआत है.

Exit mobile version