Loading election data...

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं! रीवाबा जडेजा के ट्वीट ने किया फैंस को हैरान

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. जडेजा के एक पोस्ट ने सीएसके के फैंस को सकते में डाल दिया है, जिसमें उन्होंने कर्म का जिक्र किया है. अब जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने भी इसी पोस्ट को रीट्वीट किया है. उन्होंने अपने पति को अपने रास्ते चलने की सलाह दी है.

By AmleshNandan Sinha | May 22, 2023 8:51 PM

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश तो किया, लेकिन मैदान पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच गर्मागर्म बातचीत हुई. इसके बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया, जिससे सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ तो हुआ था. अब जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने अपने पति के ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसने सीएसके के फैंस को और हैरान कर दिया है.

मैदान पर बात करते दिखे जडेजा और धोनी

सीएसके के खिलाड़ियों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 77 रनों की जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई दी. एमएस धोनी को रवींद्र जडेजा के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते देखा गया. इस दौरान जडेजा बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे थे. कुछ प्रशंसकों ने महसूस किया कि डीसी के खिलाफ खराब गेंदबाजी के लिए धोनी, जडेजा को डांट रहे थे, जहां उन्होंने चार ओवर में एक विकेट पर 50 रन दिये थे.

Also Read: एमएस धोनी के साथ मैदान पर गर्मागर्म बहस के बाद रवींद्र जडेजा ने किया ऐसा ट्वीट, फैंस हैरान
रविवार का एक वीडियो भी वायरल

कुछ फैंस ने जडेजा और धोनी के बीच अनबन का अंदाजा भी लगाया. मामला रविवार को उस समय और बिगड़ गया जब जडेजा ने ट्विटर पर एक गुप्त पोस्ट शेयर की. इसमें लिखा था, ‘कर्म का बदला आपको मिलेगा, देर-सबेर जरूर मिलेगा.’ इसी ट्वीट को जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने एक दूसरे कैप्शन के साथ रीट्वीट किया है. रीवाबा ने लिखा है कि ‘अपना रास्ता अपनाओ’.


धोनी के फैंस जडेजा के आउट होने की मांगते हैं दुआ

आईपीएल के मौजूदा सत्र के दौरान जडेजा द्वारा ट्विटर पर की गयी एक और हरकत चर्चा में है. मई में ही जडेजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसमें “अंदरूणी दर्द” और “आघात” के बारे में बात की गयी थी. जडेजा ने हंसते हुए यह भी कहा था कि धोनी के फैंस मैदान पर मेरे आउट होने की दुआ करते हैं, जिससे धोनी बल्लेबाजी के लिए जल्दी क्रीज पर आ सकें.

Next Article

Exit mobile version