संजीव चुरीवाला की जगह आनंद कृपालु आरसीबी के चेयरमैन बने

डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद कृपालु एक अक्टूबर से संजीव चूरीवाला की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के चेयनमैन का पद संभालेंगे. आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 9:09 PM

नयी दिल्ली : डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद कृपालु एक अक्टूबर से संजीव चूरीवाला की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के चेयनमैन का पद संभालेंगे. आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं .

फ्रेंचाइजी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर आनंद ने कहा, ‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और मैं पिछले छह वर्षों से पर्दे के पीछे से टीम की यात्रा का हिस्सा रहा हूं.”

Also Read: अनुराग ठाकुर ने पीएम केयर्स के बचाव में सोनिया और नेहरु को घेरा, हंगामा बढ़ा तो बोले ठेस पहुंचाने का इरादा नही

उन्होंने कहा, ‘‘ नये सत्र की शुरूआत से विराट (कोहली), माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ टीम का नेतृत्व करना एक नया रोमांचक अध्याय बनेगा. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरसीबी और डियाजियो में योगदान के लिये संजीव को शुक्रिया करने के साथ भविष्य की नयी भूमिका के लिये शुभकामनाएं देना चाहूंगा.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version