13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल इतिहास में पहली बार! अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्जुन ने वानखेड़े में डेब्यू किया. मुंबई के लिए डेब्यू करते ही अर्जुन ने अपने पिता सचिन के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल ही गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें टीम की कैप दी. रोहित शर्मा पेट खराब होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और सूर्यकुमार को कप्तानी सौंपी गयी है. हालांकि रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी की और 20 रन बनाकर आउट हुए.

अर्जुन तेंदुलकर ने किया आईपीएल डेब्यू

मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह मुंबई इंडियंस ही है, जिसके लिए अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी खेला है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेला होगा. सचिन एक मेंटोर के रूप में आज भी मुंबई इंडियंस कैंप का हिस्सा हैं. दो साल पहले अर्जुन इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे.

Also Read: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, देखें PICS
वेंकटेश ने जड़ा शतक

मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के शतक के दम पर मुंबई इंडियंस को 186 रनों का लक्ष्य दिया. अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाये जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में केकेआर की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाये थे. इसके बाद पिछले 15 वर्षों में केकेआर का कोई बल्लेबाज तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. अय्यर आखिर वहां मिथक तोड़ने में सफल रहे.

अर्जुन ने की दो ओवर गेंदबाजी

मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर (दो ओवर में 17 रन देकर कोई विकेट नहीं) को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया और फिर गेंदबाजी का आगाज बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से कराया. वह हालांकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर में 20 रन देकर एक) थे जिन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन (शून्य) को आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलायी. दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (आठ) भी पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गये.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें