26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर को गुजरात के खिलाफ मुंबई के प्लेइंग XI में नहीं मिलेगा मौका, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होने वाला है. शायद इस मुकाबले में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिले. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाया चोपड़ा ने दावा किया है कि मुंबई अपने नियमित गेंदबाजों को आजमा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरकार आईपीएल 2023 सीजन में 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया. अर्जुन ने उसी स्थान पर आईपीएल की शुरुआत की जहां उनके पिता सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने वानखेड़े स्टेडियम में अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने दो ओवर में 17 रन दिये और एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाये.

मुंबई और गुजरात का मुकाबला आज

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को गुजरात टाइटंस से होने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने दूसरे गेम में अर्जुन ने आईपीएल का पहला विकेट लिया. इस मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की. अर्जुन ने अपना तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, लेकिन यहां अर्जुन ने एक ओवर में 31 रन लुटा दिये. मुंबई यह मुकाबला हार गया.

Also Read: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक बार फिर बोला हमला, ट्विटर पर छिड़ी जंग
अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका

मंगलवार को जब मुंबई का सामना गुजरात से होगा तो अर्जुन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसपर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि शायद अर्जुन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. गेंदबाजी में कुछ चिंताएं हैं. आप जोफ्रा आर्चर के साथ जेसन बेहरेनडॉर्फ या रिले मेरेडिथ को देखेंगे. अर्जुन तेंदुलकर खेलेंगे या नहीं, मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं. ईमानदारी से कहें तो गेंदबाजी में कुछ कमजोरियां देखने को मिले हैं.

आकाश चोपड़ा ने पीयूष चावला की तारीफ की

मुंबई की गेंदबाजी विभाग की आलोचना करने के बावजूद, चोपड़ा ने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला की विशेष प्रशंसा की. चावला वर्तमान में नौ विकेट के साथ मुंबई के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चोपड़ा ने कहा कि पीयूष चावला ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अपने पूरे कोटे के ओवर नहीं फेंके. किसी ने कहा कि वह चोटिल हैं. वह 15वें ओवर में चोटिल हो गये और स्पिन किसी भी हालत में उसके बाद नहीं आनी चाहिए थी. उन्हें उससे पहले उनका ओवर खत्म कर देना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें