26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Babar Azam फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी का बड़ा फैसला

Babar Azam News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से बाबर आजम का सफेद गेंद फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह बड़ा फैसला है. बोर्ड ने कहा है कि टेस्ट टीम की कप्तानी पर बाद में फैसला किया जाएगा.

Babar Azam News: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी20 विश्व कप से दो महीने पहले रविवार को फिर से सफेद गेंद प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया. यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद लिया गया. पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के सफेद गेंद प्रारूप (वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय) कप्तान नियुक्त किया है.’

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने छोड़ी थी कप्तानी

बाबर आजम ने पिछले साल नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी. बाबर ने तत्कालीन पीसीबी प्रमुख जका अशरफ के यह कहने के बाद अपनी भूमिका छोड़ दी थी कि वह अब सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान नहीं रहना चाहते हैं और केवल टेस्ट टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने शनिवार को बताया था कि कप्तानी को लेकर बाबर से बात चल रही है, लेकिन चयनसमिति इस बात पर एकमत नहीं है कि बाबर को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाए. जबकि बाबर तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनना चाहते थे.

शाहीन अफरीदी की जगह लेंगे बाबर आजम

बाबर टी20 कप्तान के रूप में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-4 की हार में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था. टी20 विश्व कप एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होगा. शनिवार को ही खबर आई थी कि बैठकों में शामिल नहीं किए जाने से नाराज शाहीन अफरीदी खुद ही कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. उसी समय यह भी खबर आई थी कि पीसीबी के नये अध्यक्ष बाबर को फिर से कप्तान बनाना चाहते हैं. बाबर ने कप्तानी के लिए कुछ शर्तें रखी थी. लगता है कि पीसीबी ने उनकी शर्तें मान ली और उन्हें सफेद गेंद प्रारूप का कप्तान नियुक्त कर दिया. टेस्ट की कप्तानी पर बाद में फैसला किया जाएगा.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें