इस खिलाड़ी को आईपीएल में मिलते करोड़ रुपये, अब फूटी कौड़ी नहीं होगी नसीब

Bangladesh, Sri Lanka, covid-19 epidemic, Mustafizur Rahman, IPL बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाने और इससे होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है.

By Agency | September 30, 2020 4:35 PM
an image

ढाका : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाने और इससे होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है.

सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अगले महीने प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट शृंखला का कार्यक्रम दोबारा तैयार करने को कहा क्योंकि बोर्ड महामारी के कारण मेजबान देश के 14 दिन के पृथकवास के नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था.

‘क्रिकबज’ ने मुस्ताफिजुर के हवाले से कहा, टेस्ट शृंखला में खेलना शानदार होता. हमें 14 दिन के लिए पृथकवास में रखने का श्रीलंका का प्रस्ताव हमारे लिए मानना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, इतनी महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले आप कमरे में नहीं बैठे रह सकते, आप फिर चाहे भले ही कितनी कड़ी ट्रेनिंग कर लो.

Also Read: IPL 2020 : आईपीएल में खामोश है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला, फैन्स बोले टीम से कर दो बाहर

बीसीबी ने प्रयास किया लेकिन 14 दिन का पृथकवास उनका नियम है. मुझे लगता है कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए।” मुस्ताफिजुर ने कहा, अगर बीसीबी को पता होता कि श्रीलंका का दौरा स्थगित होगा तो वे मुझे आईपीएल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देते, लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है.

अगर मैं आईपीएल खेलता को एक करोड़ बांग्लादेश टका कमा सकता था. मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अनुबंधित करने की इच्छा जताई थी, लेकिन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी गई.

Also Read: IPL 2020 SRH vs DC : राशिद खान की फिरकी में फंसी दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद

बीसीबी ने इससे पहले मुस्ताफिजुर को चोट से जुड़ी चिंताओं के कारण 2015-16 में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था. बोर्ड ने तब मुआवजे के तौर पर उन्हें 30 लाख टका दिए थे. हालांकि वेबसाइट के अनुसार बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन अकरम खान ने साफ कर दिया है कि इस बार उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version