IND vs SA: खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, दर्शकों को बीसीसीआई का तोहफा
बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी है. इसलिए ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बीसीसीआई भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे सकता है.
आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 (South Africa tour of India 2022) सीरीज को लेकर बड़ा खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने दर्शकों को बड़ा तोहफा देते हुए सीरीज में पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री की अनुमति दे सकता है. एएनआई की खबर के अनुसार बीसीसीआई बहुत जल्द इसकी घोषणा कर सकता है.
भारत में कोरोना के मामले कम, आईपीएल प्लेऑफ में भी 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की अनुमति
मौजूदा समय में देश में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. इसको देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी है. इसलिए ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बीसीसीआई भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे सकता है.
Also Read: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे से पहले की टी20 टीम की घोषणा, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी
BCCI allows full capacity in stadiums for India-SA T20I series: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/TU4FAe9tdz#BCCI #IndiaVsSA pic.twitter.com/nb2XzETfBF
— ANI Digital (@ani_digital) May 19, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टी20 सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. सीरीज भारत के पांच शहरों में खेला जाएगा. नयी दिल्ली, राजकोट, कटक, विशाखापत्तनम और बेंगलोर.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली.
दूसरा टी20 मैच- 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक.
तीसरा टी20 मैच- डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम.
चौथा टी20 मैच- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.
पांचवां टी20 मैच- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम
तेंम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन.