कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीएसके को हराया, लेकिन बीसीसीआई ने नितीश राणा पर लगाया भारी जुर्माना
रविवार को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. मैच में धीमी ओवर गति के लिए नितीश राणा पर जुर्माना लगा है. आईपीएल ने राणा पर 24 लाख रुपये का और केकेआर के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
रविवार को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत तो जरूर दर्ज की, लेकिन आचार संहिता उल्लंघन के लिए केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर भारी जुर्माना लगाया गया. एमएस धोनी के होम ग्राउंड ने केकेआर ने एक शानदार जीत दर्ज की जिसमें नितीश राणा ने नाबाद अर्धशतक भी जड़ा. बीसीसीआई ने राणा पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया है.
राणा और रिंकू सिंह ने जड़ा अर्धशतक
चेन्नई के 144 रन के जवाब में केकेआर एक समय 33 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे. उसके बाद रिंकू सिंह और नितीश राणा ने 91 रनों की साझेदारी की. रिंकू सिंह भी अर्धशतक बनाकर आउट हुए. लेकिन पहली पारी में राणा की टीम केकेआर ने धीमी गति से गेंदबाजी की, जिसके परिणामस्वरूप कप्तान राणा पर 24 लाख रुपये और टीम के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
Also Read: रिंकू सिंह को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मिल सकता है मौका, पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर की तारीफ
धीमी ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना
आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह केकेआर कप्तान का सीजन का दूसरा अपराध था. इसलिए कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख रुपये और सब्सटिट्यूट खिलाड़ी सहित टीम के बाकी सदस्यों पर मैच फीस का 25 फीसदी या 6 लाख रुपये, जो कम हो, का जुर्माना लगाया जाता है. राणा ने अपराध स्वीकार कर लिया है, इसलिए सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
नितीश राणा पर दूसरी बार लगा जुर्माना
इससे पहले, दुनिया के सबसे अमीर टी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार ऋतिक शौकीन और राणा के बीच हुए तकरार के बाद राणा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया था. रविवार को चेन्नई पर शानदार जीत के बाद केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. सीएसके को भी इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.