10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना मेरे लिए भावनात्मक पल होगा, विराट कोहली ने कह दी दिल की बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना मेरे लिए एक भावनात्मक पल होगा. विराट बचपन से सचिन के फैन हैं. कोहली जल्द की वनडे में 49 शतक के सचिन के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. कोहली ने अब तक 46 वनडे शतक बनाये हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक क्षण’ होगा. तेंदुलकर ने एकदिवसीय में 49 शतकों के साथ अपने करियर को खत्म किया था. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां (टेस्ट में 51 शतक) शतक था. उस समय खेल के जानकारों का मानना था कि तेंदुलकर के रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाये.

कोहली के नाम 46 वनडे शतक

विराट कोहली ने हालांकि 274 एकदिवसीय मैचों में 46 शतक जड़ दिये हैं. यह 34 साल का बल्लेबाज तीन और शतक के साथ अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी की बराबरी कर लेगा. कोहली से इस मुकाम तक पहुंचने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण होगा. टेस्ट क्रिकेट में विराट अब भी सचिन से काफी पीछे हैं. कोहली ने अब तक 108 टेस्ट मैच के 183 पारियों में 28 शतक जड़ा है.

Also Read: IPL 2023: विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच खत्म हुआ विवाद! लोग हैरान, वीडियो वायरल
कोहली के इंटरनेशनल रन

कोहली के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक टेस्ट की 183 पारियों में सात बाद 200 के आंकड़े को छुआ है. उन्होंने टेस्ट में अब तक 8416 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका और 48.93 के औसत से ये रन बनाये हैं. वनडे में अपनी 265 पारियों में कोहली ने 57.32 की औसत से 12000 से अधिक रन बनाये हैं. टी20 की बात करें तो कोहली ने 107 पारियों में 4000 से अधिक रन बनाये हैं. टी20 में विराट का औसत 52.74 का रहा है.

आईपीएल में कोहली का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली, युवराज सिंह, एमसी मेरीकॉम, सुनील छेत्री, हरमनप्रीत कौर और पैरा-एथलीट अवनि लेखरा के साथ खेल परिधान एवं सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ‘डिजनी प्लस हॉटस्टर’ के साथ मिलकर छह-भाग वाली वृत्तचित्र श्रृंखला तैयार की है. इसमें इन खिलाड़ियों के जीवन यात्रा के साथ फिटनेस से जुड़े पहलुओं को शामिल किया गया है. आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें