CSK vs SRH, IPL 2024: सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 76 रनों से रौंदा, देशपांडे ने चटकाए 4 विकेट

CSK vs SRH, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 46 में 76 रनों से रौंद दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 3 विकेट पर 213 रन बनाए. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 134 के स्कोर पर 18.5 ओवर में ढेर हो गई. तुषार देशपांडे ने 4 विकेट चटकाए.

By AmleshNandan Sinha | April 28, 2024 11:45 PM
an image

CSK vs SRH, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 46 में 76 रनों से रौंद दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 3 विकेट पर 213 रन बनाए. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 134 के स्कोर पर 18.5 ओवर में ढेर हो गई. तुषार देशपांडे ने 4 विकेट चटकाए. इससे पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के 98 रनों की पारी के दम पर सीएसके ने सनराइजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके को पहला झटका सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के रूप में तीसरे ओवर में ही लगा. रहाणे महज 9 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हुए. इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई. उन्होंने न केवल 98 रन बनाए, बल्कि अपनी टीम को एक स्थिर स्थिति में भी पहुंचाया. उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की शानदार साझेदारी की. मिचेल 14वें ओवर में अर्धशतक बनाकर आउट हुए.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी

रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर शतक से चूक गए. उन्होंने 54 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 98 रन बनाए. उनका भरपूर साथ शिवम दुबे ने दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की. गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 20वें ओवर में आउट हुए. गायकवाड़ के आउट होने के बाद दुनिया के नंबर वन फिनिशर माने जाने वाले सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर आए और उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ दिया. हालांकि धोनी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. धोनी ने 2 गेंद पर 5 रन बनाए.

DC vs MI, IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका

IPL 2024: विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर गौतम गंभीर ने दी शानदार प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल

सनराइजर्स के गेंदबाजों ने लुटाए जमकर रन

सनराइजर्स की गेंदबाजी आज कुछ खास नहीं रही. प्रमुख गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने जमकर रन लुटाए. भुवनेश्वर, उनादकट और नटराजन को कम से कम एक-एक विकेट मिले, लेकिन कमिंस ने अपने चार ओवर में 49 रन लुटाए. कमिंस को एक भी सफलता नहीं मिली. दूसरी ओर चेन्नई ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर शॉट नहीं खेलने दिया. तुषार देशपांडे ने रन जरूर दिए, लेकिन 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

सीएसके ने की शानदार गेंदबाजी

देशपांडे ने हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हेड 13 और शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बीच में मथीशा पथीराना ने अनमोलप्रीत सिंह को खाता भी नहीं खोलने दिया. पावर प्ले के अंदर ही सनराइजर्स के टॉप तीन बल्लेबाज डग आउट में लौट चुके थे. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली सनराइजर्स चेपॉक के मैदान पर पूरी तरह बेबस नजर आई.

सनराइजर्स के बल्लेबाज दिखे बेबस

सनराइजर्स की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पावर प्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद टीम रक्षात्मक क्रिकेट खेलने लगी. एडन मारक्रम और नितीश रेड्डी ने कुछ देर तक क्रीज पर रुककर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन दोनों में से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मारक्रम 32 और रेड्डी 15 रन बनाकर आउट हुए. बाद में हेनरिक क्लासेन से कुछ उम्मीदें थी, लेकिन वह भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. उन्होंने 21 गेंद पर 20 रन बनाए और पथीराना की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

Exit mobile version