21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी के आउट होने के बाद सीएसके ने मथीशा पथिराना को चिढ़ाया, युवा गेंदबाज ने दिया प्यारा सा जवाब

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आराम से हराया. युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाये थे. धोनी इस युवा गेंदबाजी की काफी सराहना करते हैं. लेकिन इस मैच में धोनी के आउट होने के बाद सीएसके ने पथिराना को चिढ़ाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज श्रीलंका के मथीशा पथिराना चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान एमएस धोनी भी इस युवा खिलाड़ी की काफी तारीफ करते हैं. सीएसके की ओर से पिछले मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट चटकाये थे. विकेट चटकाने के बाद इस युवा गेंदबाज के जश्न मनाने का तरीका भी बड़ा प्यारा है. पथिराना का गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के पूर्व लसिथ मलंगा से मिलता-जुलता है.

सीएसके ने दिल्ली को आराम से हराया

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब एमएस धोनी आउट हुए थे तब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर इस युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना का मजाक बनाया. एमएस धोनी के आउट होने के बाद, डगआउट में पथिराना अपने हाथों को अपनी छाती पर रखे हुए घुटनों के बल बैठे थे. उस समय धोनी पवेलियन की ओर जा रहे थे. इसी तस्वीर को ट्वीट कर सीएसके ने पथिराना का चिढ़ाया.

Also Read: CSK vs DC: एमएस धोनी ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
पथिराना ने दिया प्यारा सा जवाब

इसके बाद जो पथिराना ने जवाब दिया वह और भी मजेदार था. अपने जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह बिल्कुल भी जश्न नहीं मना रहे थे. वह क्वाड मसल्स के लिए स्ट्रेच कर रहे थे. इससे पिछले मुकबले में एम एस धोनी ने पथिरान को एक बड़ी सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट से दूर ही रहना चाहिए. धोनी ने कहा था कि जिन गेंदबाजों के पास कोई साफ एक्शन नहीं होता, बल्लेबाजों को उन्हें खेलना मुश्किल होता है. उनकी निरंतरता और तेजी उन्हें खास बनाती है.


धोनी की पथिराना को खास सलाह

धोनी ने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि पथिराना को रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. यहां तक ​​​​कि उसके करीब भी नहीं जाना चाहिए. वह केवल आईसीसी टूर्नामेंट ही खेल सकता है. वह युवा है और वह श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए एक बड़ी संपत्ति है. पिछली बार वह आया था, वह दुबला था लेकिन अब वह मजबूत है. ऐसे एक्शन वाले गेंदबाजों को चोट लगने का खतरा ज्यादा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें