Loading election data...

CSK vs LSG, IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

CSK vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एक बार फिर फैंस एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे. पिछले मैच में उन्होंने 4 गेंद पर 20 रन बनाए थे.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2024 9:03 PM

CSK vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 34 में शुक्रवार को लखनऊ का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है. दोनों ही टीमें यह मुकाबला जीतकर अंक तालिका में ऊपर की ओर छलांग लगाना चाहेंगी. सीएसके को जहां अपने तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना से काफी उम्मीदें होंगी, वहीं लखनऊ को अपने स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की काफी कमी खलेगी. मयंक चोट से उबर रहे हैं. चेन्नई की टीम इस समय 6 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ 6 में से 3 मुकाबले जीतकर पांचवें नंबर पर है.

CSK vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इंपैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान.

IPL 2024: एमएस धोनी का जबरा फैन है दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व स्टार, चिपका रहता है TV से

एमएस धोनी के सामने मयंक की चुनौती, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

CSK vs LSG: केएल राहुल को है जीत का भरोसा

टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट काफी अच्छा लग रहा है, ओस कोई बड़ा कारक नहीं होने वाला है. उम्मीद है कि यह 40 ओवर तक अच्छा रहेगा. हम जानना चाहेंगे कि हम किस चीज का पीछा कर रहे हैं. हमने अब तक कोई गलती नहीं की है. केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच में बड़ी हार मिली थी. अभी भी काफी समय है. मुझे पता है कि हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं. चीजों को ठीक करने के लिए मैच जीतने होंगे. एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अगर हम घबराते हैं तो यह गलत है. मुझे ऐसा बनना पसंद नहीं है. हम यथासंभव तनावमुक्त रहने का प्रयास कर रहे हैं. हमने बस एक बदलाव किया है जोसेफ बाहर हैं, मैट हेनरी अंदर आये हैं.

CSK vs LSG: दीपक चाहर की हुई वापसी

टॉस के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमने आखिरी गेम में पहले बल्लेबाजी की और अच्छी बल्लेबाजी की. एमआई के खिलाफ जीत एक अच्छा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था. वहां जाकर बचाव करना हमारे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है. हम आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहते. हम यथासंभव सुसंगत रहने का प्रयास कर रहे हैं. हर कोई आश्वस्त है. दो बदलाव किए गए हैं. मिचेल की जगह मोइन अली आए हैं. दीपक चाहर की वापसी हुई है.

Next Article

Exit mobile version