23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs RCB Weather Update: चेन्नई और आरसीबी के मुकाबले के बीच कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट

CSK vs RCB Weather Update: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला होगा. लगातार चार हार के बाद सीएसके के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है. आरसीबी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. जानें आज के मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गयी चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. लगातार चार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास वापसी करने का एक मौका होगा, लेकिन आरसीबी जिस मजबूती से खेल रही है, सीएसके के लिए यह आसान नहीं होगा.

रवींद्र जडेजा की कप्तानी में लगातार चार हार

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. किसी भी विभाग में टीम बेहतर नहीं दिख रही है. बल्लेबाजों की नाकामी के बाद गेंदबाज भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सभी विभागों में मतबूत दिख रही है. पहले सीएसके के साथी रहे फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने दो मुकाबले जीते हैं.

Also Read: TATA IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने के ये हैं ऑप्शंस
आरसीबी मजबूत स्थिति में

आरसीबी ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है. सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जमाया जबकि विराट कोहली ने भी रन बनाये. कप्तान फाफ डुप्लेसी किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. आरसीबी के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज अभी अच्छी फॉर्म में हैं. दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे है.

वेदर रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. 12 अप्रैल मंगलवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश से मैच प्रभावित होने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है. आर्द्रता 54 फीसदी और हवा की गति लगभग 24 किमी/घंटा हो सकती है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
पिच रिपोर्ट

मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच पहले की ही तरह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद करेगी. एक शानदार मैच देखने का अनुमान किया जा सकता है. आम तौर पर यहां 160-170 का स्कोर बनता है, लेकिन एक बार 200 के पार भी स्कोर बना था. पहले के खेलों के अनुसार, तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की संभावना है और बाद के हिस्से में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें