CSK vs SRH IPL 2022: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 75 रन की पारी से जीता हैदराबाद, सीएसके की चौथी हार

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के आज के मुकाबले में फिर से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. हैदराबाद ने 14 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 8:15 PM

इंडियन प्रीमियर लीग आज के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत का खाता खोला है. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 75 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार चौथी हार है. इस हार के बाद सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे चला गया है.

राहुल त्रिपाठी ने बनाये 15 गेंद पर 39 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा (75 रन) के बाद अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी खेली. जिसने सनराइजर्स के जीत की राह को आसान बना दिया. टॉस जीतकर हैदराबाद ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. निर्धारित 20 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 17.4 ओवर में हैदराबाद ने 155 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Also Read: आईपीएल 2022: सुरेश रैना के साथ एक मुलाकात और बदल गयी तिलक वर्मा की जिंदगी, 8 साल बाद मचाया कोहराम
अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद पर 75 रन बनाए

अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रन बनाए. शर्मा ने पहले कप्तान केन विलियमसन (32 रन) के साथ 89 रन और फिर दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी (15 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) के साथ 56 रन की भागीदारी निभायी. सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जो किसी भी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके. मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला.

मोइन अली अर्धशतक से चूके

मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी से सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये. कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया जिससे टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही. टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये थे. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (15) ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (21 रन देकर दो विकेट) के ओवर की पहली गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में हवा में खेलकर कैच आउट हुए.

Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन
गायकवाड़ फिर हुए फ्लॉप

पहले तीन ओवर में सीएसके ने 25 रन बना लिए थे और सनराइजर्स हैदराबाद ने टी नटराजन (30 रन देकर दो विकेट) को गेंदबाजी पर लगाया और इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने रुतुराज गायकवाड़ (16) को बोल्ड कर दिया. इससे सीएसके का स्कोर 5.1 ओवर में दो विकेट पर 36 रन हो गया. टीम को एक अच्छी भागीदारी की जरूरत थी और मोईन अली (48) और अंबाती रायुडू (27) ने टीम की स्थिति संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 62 रन बना लिए.

Next Article

Exit mobile version