17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

DC vs MI, IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया है. इस हार से मुंबई की टेंशन बढ़ गई है.

DC vs MI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 43 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया. इस हार से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी. आखिरी गेंद पर मुंबई के पीयूष चावला का विकेट गिरा. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही. मुंबई ने पावर प्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन को खो दिया. ईशान 14 गेंद पर 20 रन और रोहित 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

तिलक वर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

मध्य क्रम में तिलक वर्मा ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत तक टिककर वह मुंबई को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 32 गेंद पर 4-4 चौके और छक्के की मदद से 63 रन बनाए और फिर रन आउट हो गए. उनके जाने के बाद टीम की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली. नेहाल वढेरा एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुए. वहीं, टिम डेविड ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 17 गेंद पर 37 रनों की उम्दा पारी खेली. लेकिन सभी प्रयासों के बाद भी मुंबई यह मुकाबला जीत नहीं पाया.

IPL 2024: पंजाब किंग्स के सैम करन के नाम दर्ज हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर, शमी की लिस्ट में शामिल

IPL 2024 : पंजाब के ‘रन-बांकुरों’ ने टी-20 के इतिहास में 262 रन बनाकर सबसे अधिक रन चेज का रचा इतिहास, पढ़ें 5 बड़े रन चेज

मुकेश कुमार ने चटकाए 3 विकेट

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए. खलील अहमद ने भी 4 ओवर गेंदबाजी की और 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ओवर में 47 रन लुटाए और उनको कोई सफलता भी नहीं मिली. रसिख डार सलम ने सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्हें चार ओवर में कोई विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने केवल 34 रन दिए.

मैकबर्ग और पोरेल के बीच शतकीय साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उसके सलामी बल्लेबाजों जैक फ्रेजर मैकबर्ग और अभिषेक पोरेल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच 7 ओवर में ही शतकीय साझेदारी हुई. मैकबर्ग 27 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए. जिस समय मैकबर्ग आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 7.3 ओवर में 114 रन था. उसके बाद अभिषेक भी 10वें ओवर में पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई होप ने 17 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली. पंत कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद पर 48 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 250 के पार पहुचाने में मदद की.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें