17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs PBKS, IPL 2022: डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 9 विकेट से रौंदा

DC vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया. पंजाब किंग्स ने 115 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. फिर दिल्ली ने वॉर्नर के 60 और शॉ के 41 रनों की पारी के दम पर 10.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

लाइव अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 9 विकेट से रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया. पंजाब को दिल्ली ने पहले 115 पर ऑल आउट किया. फिर 10.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाये. जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली. शरफराज 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की ओर से केवल राहुल चाहर ने एक विकेट चटकाया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.

डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी, 26 गेंदों में जमाया फिफ्टी

डेविड वॉर्नर इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अपना फिफ्टी पूरा किया. वॉर्नर का यह 53 अर्धशतक है आईपीएल में.

दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. पृथ्वी शॉ 20 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. शॉ को चाहर ने आउट किया.

दिल्ली की तूफानी शुरुआत, शॉ और वॉर्नर क्रीज पर जमे

दिल्ली ने तूफानी शुरुआत की है. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर इस समय धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. केवल 3.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर अर्धशतक से पार पहुंच चुका है.

पंजाब की खराब बल्लेबाजी, धवन-मयंक ने फिर किया निराश 

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट 33 रन पर खो दिया, उसके बाद टीम को नियमित अंतराल में झटका लगता रहा. पंजाब की ओर से केवल 4 खिलाड़ियों ने ही दहाई का अंक पार किया.

दिल्ली की घातक गेंदबाजी, पंजाब किंग्स को 115 रन पर रोका

दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को 115 रन पर रोक दिया. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिये. एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिये.

पंजाब किंग्स को 9वां झटका, चाहर 12 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 9वां झटका लगा. राहुल चाहर 12 गेंदों में एक चौके और उतने की छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. चाहर को ललित यादव ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब किंग्स को 8वां झटका, शाहरुख खान 12 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 8वां झटका लगा. शाहरुख खान 20 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए.

पंजाब किंग्स को 7वां झटका, नाथन एलिस शून्य पर आउट

कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में पंजाब को दो-दो झटका दिया. रबाड़ा को आउट करने के बाद कुलदीप ने नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया. एलिस तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

पंजाब किंग्स को 6ठा झटका, रबाड़ा 2 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 14वें ओवर चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. रबाड़ा केवल 2 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार हुए. कुलदीप यादव ने रबाड़ा को बोल्ड आउट किया.

पंजाब किंग्स को 5वां झटका, जितेश शर्मा 32 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 13वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. जितेश शर्मा 23 गेंदों में 5 चौके की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. जितेश को अक्षर पटेल ने आउट किया. इस समय क्रीज पर रबाड़ा और शाहुरुख खान जमे हुए हैं.

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत, बेयरस्टो 9 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 7 ओवर के अंदर टीम ने अपना चार विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो 9 रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका जमाया. बेयरस्टो को खलील अहमद ने आउट किया.

पंजाब किंग्स को तीसरा झटका, लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. लिविंगस्टोन 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. लिविंगस्टोन को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब किंग्स को दूसरा झटका, मयंक 24 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मयंक अग्रवाल 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. मयंक को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब किंग्स को पहला झटका, धवन 9 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. शिखर धवन 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. धवन को ललित यादव की गेंद पर पंत के हाथों कैच कराया.

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, मयंक और धवन की जोड़ी क्रीज पर

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहले ओवर में टीम ने 7 रन बनाये. क्रीज पर इस समय शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जमे हुए हैं.

दिल्ली की टीम में एक बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव किया गया है. कोरोना संक्रमित ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिशेल मार्श की जगह पर सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली ने टॉस जीता, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

दिल्ली के खिलाफ पंजाब का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें पंजाब ने 15 मैच में दिल्ली को हराया है, तो दिल्ली ने पंजाब को केवल 13 मैच में ही हराया है.

फैन्स के लिए अच्छी खबर, समय पर होगा दिल्ली और पंजाब का मुकाबला

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज के मैच पर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला अपने तय समय पर होगा. दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, टिम सीफर्ट/एनरिक नॉर्टजे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दूसरा विदेशी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दूसरा विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिशेल मार्श कोरोना संक्रमित हुए थे जिससे उनकी टीम में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या छह हो गयी है.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब से कुछ देर बाद मुकाबला

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब से कुछ देर बाद मुकाबला होना है. हालांकि मैच पर संशय की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि दिल्ली की टीम में कोरोना के मामले बढ़कर 6 हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें