DC vs RCB, IPL 2022: आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से हराया, चमके दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल
DC vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया. दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 173 रन ही बना पायी.
मुख्य बातें
DC vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया. दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 173 रन ही बना पायी.
लाइव अपडेट
आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से हराया
आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के 66 रन और मैक्सवेल के 55 रनों की पारी के दमपर 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाया. लेकिन जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 173 रन ही बना पायी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर की 66 रनों की पारी बेकार चली गयी. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाये, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये. हसरंगा के खाते में एक विकेट आया.
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को दिया 7वां झटका
हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 7वां झटका दिया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को 17 के निजी स्कोर पर आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया. शार्दुल ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्के जमाये.
दिल्ली को 6ठा झटका, ऋषभ पंत 34 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. ऋषभ पंत 17 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. पंत को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. विराट कोहली ने एक हांथ से पंत का कैच लपका.
दिल्ली को 5वां झटका, ललित यादव 1 रन बनाकर आउट
जोस हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दिल्ली को दो झटका दिया. पहले पॉवेल को शून्य पर आउट किया, फिर आखिरी गेंद पर ललित यादव 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 115 रन है.
दिल्ली को चौथा झटका, पॉवेल शून्य पर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. रॉबिन पॉवेल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. पॉवेल को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया.
दिल्ली को तीसरा झटका, मिशेल मार्श 14 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मिशेल मार्श 24 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को रन आउट हसरंगा ने किया. दरअसल पंत ने स्ट्रेट शॉट खेला हसरंगा की गेंद पर, जिसे हसरंगा ने हाथ लगाया और गेंद पर नॉनस्ट्राइ एंड वाले विकेट पर जा लगा. उस समय मार्श अपनी क्रीज के बाहर थे.
दिल्ली को दूसरा झटका, डेविड वॉर्नर 66 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. डेविड वॉर्नर 38 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर को हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी, जमाया 52वां अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना 52वां अर्धशतक पूरा किया. वॉर्नर इस समय 31 गेंद खेलकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 75 रन है.
दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 5वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. पृथ्वी शॉ 13 गेेंदों में एक चौके और एक एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये.
आरसीबी ने दिल्ली को दिया 190 का लक्ष्य
दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दमपर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाया. कार्तिक ने 34 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाये. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. शाहबाद अहमद ने 21 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से खलील, कुलदीप, अक्षर और शार्दुल ने एक-एक विकेट चटकाये.
कार्तिक की तूफानी पारी, 28 गेंदों में जमाया अर्धशतक
दिनेश कार्तिक इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कार्तिक अब तक 5 चौके और 4 चौके जमा चुके हैं.
आरसीबी को 5वां झटका, मैक्सवेल 55 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल 34 गेंदों में दो छक्कों और 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए. 13 ओवर में आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 100 रन है.
आरसीबी को चौथा झटका, प्रभुदेसाई 6 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. प्रभुदेसाई 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए. प्रभुदेसाई को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया है.
आरसीबी को तीसरा झटका, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को ललित यादव ने आउट किया.
पावर प्ले में आरसीबी ने बनाया दो विकेट पर 40 रन
खराब शुरुआत के बाद आरसीबी ने दो विकेट खोकर 40 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और मैक्सवेल जमे हुए हैं.
आरसीबी को दूसरा झटका, फाफ 8 रन बनाकर आउट
आरसीबी को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान फाफ डुप्लेसिस 11 गेंदों में दो चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. फाफ को खलिल अहमद ने अपना शिकार बनाया.
आरसीबी को पहला झटका, अनुज रावत शून्य पर आउट
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अनुज रावत शून्य पर आउट हो गये. रावत को शाुर्दल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू,पहले ओवर में केवल 5 रन
टॉस गंवाकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतर गयी है. पहले ओवर में 5 रन टीम ने बनाया.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी
आईपीएल 2022 के 27 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीत लिया. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.
वानखेड़े में टॉस जीतने वाली टीम करना चाहेगी पहले गेंदबाजी
दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है. यहां पिछले पांच में से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस की भूमिका भी अहम होगी. टॉस जीतने वाली टीम हर हाल में पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी.
दिल्ली पर आरसीबी का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 26 मैचों में भिड़ंत हुई है. जिसमें दिल्ली ने आरसीबी को 10 मैचों में हराया है, तो आरसीबी ने दिल्ली को 16 मैचों में हराया.
स्पिनर कुलदीप यादव की अगुवाई में दिल्ली की गेंदबाजी बेहद मजूबत
स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के शीर्ष स्पिनर के रूप में उभरे हैं जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन मैचों में सात विकेट लिये हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के रूप में दिल्ली के पास अब भी अच्छा विकल्प है. इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं. दिल्ली को हालांकि रोवमैन पॉवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
नंबर तीन का स्थान दिल्ली के लिए बड़ी चिंता का विषय
दिल्ली के लिये नंबर तीन स्थान चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक इस नंबर पर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है. कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है.
दिल्ली के पास स्टार बल्लेबाजों की भरमार, शॉ बेहतरीन फॉर्म में
दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी.
आरसीबी की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे अनुज रावत, दिनेश कार्तिक बेस्ट फिलिशर
बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलायी है जबकि दिनेश कार्तिक फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता नहीं है.
हर्षल पटेल को छोड़कर आरसीबी के अन्य गेंदबाज जमकर लुटा रहे रन
हर्षल पटेल को छोड़ दिया जाए, तो अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने रन लुटाये हैं जबकि वानिंदु हसरंगा भी पिछले मैच में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाये थे.
चचेरी बहन की मौत के कारण बायो बबल से बाहर हुए थे हर्षल पटेल
अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और डेथ ओवरों के कौशल के लिये मशहूर हर्षल आरसीबी की टीम के अहम अंग हैं और डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि टीम को उनकी कमी खली. हर्षल अपनी चचेरी बहन की मौत के कारण बायो बबल से बाहर निकल गये थे. इस साल हर्षल ने चार मैचों में 5.50 के इकोनोमी रेट से रन दिये हैं और इसके साथ उन्होंने छह विकेट भी लिये हैं.
हर्षल पटेल की वापसी से आरसीबी मजबूत
चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अब हर्षल पटेल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था. टीम को इस मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा को रोकने के लिये विकल्प नहीं थे.
अब से कुछ देर बाद आरसीबी और दिल्ली के बीच भिड़ंत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 27वें मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद दिल्ली कपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.