DC vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया, रजत पाटीदार रहे मैच के हीरो

DC vs RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. दिल्ली के लिए मुश्किले बढ़ गई हैं. एक मैच का बैन लगने की वजह से ऋषभ पंत आज नहीं खेल रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | May 13, 2024 12:01 AM

DC vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैच से पहले दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर और आरसीबी की टीम सातवें नंबर पर थी. मैच के बाद पूरा समीकरण बदल गया और आरसीबी की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई, जबकि दिल्ली की टीम सरककर छठे नंबर पर आ गई है. अंक की बात करें तो दोनों टीमों के अंक 12 हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में आरसीबी आगे निकल गई है. दिल्ली की टीम को अपने कप्तान ऋषभ पंत की काफी कमी खली. उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया था और वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे थे.

आरसीबी की जीत में रजत पाटीदार की अहम भूमिका

मैच की बात करें तो रजत पाटीदार के दमदार 52 रनों की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में पहले ही ओवर में लगा. वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हुए. मैकगर्क भी आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 8 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े. अभिषेक पोरेल दो रन बनाकर आउट हुए.

IPL 2024: CSK ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

IPL 2024: अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार के परिवार से मिले विराट कोहली, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

अक्षर पटेल ने जड़ा अर्धशतक

साई होप ने दिल्ली के लिए थोड़ी होप दिखाई और 23 गेंद पर 29 रन बनाए. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली. स्टैंड इन कप्तान अक्षर पटेल ने आज बल्लेबाजी में अपनी काबलियत दिखा दी. उन्होंने 39 गेंद पर 57 रन बनाए. वह अंत तक टिककर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते थे, लेकिन उन्हें यश दयाल ने डुप्लेसी के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. तीन बल्लेबाजों को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.

आरसीबी ने शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की. तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट गिर गया, लेकिन रनों की गति पर विराम नहीं लगा. विराट कोहली ने 13 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए और टीम की रन गति को आगे रखा. उसके बाद का जिम्मा विल जैक्स और रजत पाटीदार ने उठाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी के टूटने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई, लेकिन कैमरुन ग्रीन ने एक छोर से थामे रखा और 24 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली.

दिनेश कार्तिक शून्य पर आउट

दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह शून्य के स्कोर पर आउट हुए. गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रासिख सलम ने दो-दो विकेट चटकाए. ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली. आरसीबी के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और यश दयाल ने तीन विकेट अपने नाम किए. दो सफलता लॉकी फर्ग्यूसन को मिली. स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version