DC vs SRH, IPL 2022: वॉर्नर और पॉवेल की तूफानी पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया

DC vs SRH, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकासन पर 207 रन बनाया. जिसके जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 186 रन की बनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2022 11:39 PM
an image

मुख्य बातें

DC vs SRH, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकासन पर 207 रन बनाया. जिसके जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 186 रन की बनाया.

लाइव अपडेट

दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया

आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया. दिल्ली की जीत में डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल की बड़ी भूमिका रही. डेविड वॉर्नर ने नाबाद 92 और पॉवेल ने नाबाद 67 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से पूरन ने 34 गेंदों में दो चौकों और 6 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. जबकि मार्कराम ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये. जबकि नॉर्टजे, मार्श और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाये.

हैदराबाद को 8वां झटका, त्यागी 7 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 8वां झटका लगा. कार्तिक त्यागी 7 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक को कुलदीप यादव ने आउट किया.

हैदराबाद को 7वां झटका, पूरन 62 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. निकोलस पूरन 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. पूरन को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया.

हैदराबाद को 6ठा झटका, सीन एबट 7 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. सीन एबट 7 रन बनाकर आउट हुए. एबट को खलील अहमद ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

हैदराबाद को 5वां झटका, शशांक सिंह 10 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटकालगा. शशांक सिंह 6 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. शशांक सिंह को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को चौथा झटका, एडेन मार्कराम 42 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. एडेन मार्कराम 25 गेंदों में 4 चौके और 3 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. मार्कराम को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को तीसरा झटका, राहुल त्रिपाठी 22 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए. त्रिपाठी को मिशेल मार्श ने अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को दूसरा झटका, विलियमसन 5 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. केन विलियमसन 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए. विलियमसन को नॉर्टजे ने अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को पहला झटका, अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट

हैदराबाद दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 बनाकर आउट हुए. अभिषेक को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया.

पॉवेल और वॉर्नर की तूफानी पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 208 का लक्ष्य

रोवमैन पॉवेल और डेविड वॉर्नर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाया. वॉर्नर ने 52 गेंदों में 12 चौकों ओर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाया. जबकि रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली. चौथे विकेट के लिए पॉवेल और वॉर्नर के बीच 66 गेंदों में नाबाद 122 रन की साझेदारी निभायी. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, एबट और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट चटकाये. जबकि उमरान मलिक सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. मलिक ने 4 ओवर में 52 रन लुटाया और एक भी विकेट नहीं लिया.

वॉर्नर-पॉवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच अबतक अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है. वॉर्नर 74 और पॉवेल 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जमाया अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया. उमरान मलिक को चौका जड़कर वॉर्नर ने सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया.

दिल्ली को तीसरा झटका, पंत 26 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कप्तान ऋषभ पंत 16 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. पंत को श्रेयस गोपाल ने अपना शिकार बनाया.

दिल्ली को दूसरा झटका, मिशेल मार्श 10 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मिशेल मार्श 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को सीन एबॉट ने अपना शिकार बनाया.

दिल्ली की खराब शुरुआत, मंदीप शून्य पर आउट

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. मंदीप सिंह शून्य पर आउट हुए. मंदीप को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आज तीन बदलाव किया गया है. श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और सीन एबॉट डेब्यू करेंगे.

दिल्ली की टीम में चार बदलाव

दिल्ली की टीम में चार बदलाव किया गया है. पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, मुस्तफिजुर और चेतन सकारिया आज टीम में शामिल नहीं हैं, उनकी जगह प्लेइंग में एनरिच नॉर्टजे, मंदीप सिंह, रिपल पटेल और खलील अहमद शामिल किया गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिच नॉर्टजे.

हैदराबाद ने टॉस जीता, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजरी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अबतक दोनों टीमों के बीच 20 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 11 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है, तो दिल्ली ने केवल 9 मैचों में ही हैदराबाद को हराया है.

दिल्ली के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव

दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया है. कप्तान ऋषभ पंत (234 रन) ने अपने आक्रामक तेवर दिखाये हैं लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये हैं. उनका सनराइजर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक से मुकाबला देखने लायक होगा. मलिक का उपयोग पावरप्ले के बाद ही किया जाता रहा है और तब पंत के क्रीज पर होने की संभावना है. पृथ्वी शॉ ने शुरू में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाये जबकि डेविड वार्नर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा.

दिल्ली के गेंदबाजों का रहा साधारण प्रदर्शन

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (17 विकेट) और खलील अहमद (11) विकेट को छोड़कर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. मुस्ताफिजुर रहमान टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं.

खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली के प्लेइंग इलेवन पर उठ रहे सवाल

दिल्ली को नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसके प्रदर्शन और टीम संयोजन पर सवाल उठने लग गये हैं. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के चहेते ललित यादव अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि एनरिक नोर्किया का खास उपयोग नहीं किया गया हैं, जिन्हें दिल्ली ने नीलामी से पहले टीम में बनाये रखा था. ऑलराउंडर ललित ने अभी तक नौ मैचों में केवल 137 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 110 से कम हैं. उन्होंने चार विकेट लिये हैं.

दिल्ली के बल्लेबाज और हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के बीच कड़ी टक्कर

अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखने के लिये जूझ रहे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा होगी. उन्हें टीम की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.

वेदर रिपोर्ट

हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 30-34 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद की जा रही है, तो मैच के समय हवा की गति 16 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद की जा रही है. मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

पिच रपोर्ट

हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलेगी. हालांकि मैच में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. जिससे टॉस जीतने वाली टीम हर हाल में पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

अब से कुछ देर बाद दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत

आईपीएल 2022 में अब से कुछ देर बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत बेब्रोन स्टेडियम में होगी. जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना जतायी जा रही है.

Exit mobile version