Deepak Chahar Injury: CSK के बाद अब भारत को झटका, टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर

दीपक चाहर एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं जहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गयी और आईपीएल 2022 से बाहर हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 5:43 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बाद टीम इंडिया को भी तगड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब टी 20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर ( Deepak Chahar) को चोट से उबरने में 4 महीने से अधिक समय का वक्त लग सकता है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबरने के दौरान दीपक चाहर को पीठ में लगी चोट

दीपक चाहर एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं जहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गयी और आईपीएल 2022 से बाहर हो गये. शुरुआत में माना जा रहा था कि चाहर आईपीएल के अधिकांश हिस्से से बाहर रहेंगे लेकिन उनके तेजी से उबरने के कारण सुपरकिंग्स को उम्मीद थी कि वह अप्रैल के अंतिम हफ्तों में वापसी करने में सफल रहेंगे. लेकिन पीठ में चोट लगने के कारण उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा. अब खबर है कि चार महीने से पहले उनके ठीक होने की संभावना नहीं है, जिससे उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की संभावना बढ़ गयी है.

Also Read: इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की बहन हैं Deepak Chahar की गर्लफ्रेंड Jaya Bhardwaj, खूबसूरती में एक्ट्रेसेस से कम नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गये थे दीपक चाहर

दीपक चाहर फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान चोटिल हो गये थे. इस गेंदबाजी ऑलराउंडर के पैर में चोट लगी थी और उन्हें अपना स्पैल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में भी नहीं खेल पाए थे. चाहर ने पिछले साल टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर पर सबसे अधिक बोली लगातार अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. दीपक को खरीदने के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने इंट्रेस्ट दिखाया था. राजस्थान ने 13.75 करोड़ रुपये की बोली दीपक पर लगायी थी, लेकिन 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर चेन्नई ने दीपक को अपनी टीम में बरकरार रखा.

दीपक चाहर का करियर

दीपक चाहर ने अबतक टीम इंडिया के लिए 7 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दीपक ने वनडे में 179 रन और 10 विकेट चटकाये हैं. जबकि टी20 में 22 रन और 26 विकेट लिये हैं. दीपक चाहर ने आईपीएल में 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79 रन और 59 विेकेट चटकाये हैं.

Next Article

Exit mobile version