DC vs RR IPL 2024: करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया, प्लेऑफ की संभावना बरकरार

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया.

By ArbindKumar Mishra | May 7, 2024 11:38 PM
an image

DC vs RR IPL 2024:

दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रन से हरा दिया और प्लेऑफ की संभावना को बरकरार रखा. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 201 रन ही बना पायी.

दिल्ली की जीत में चमके अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क

दिल्ली की जीत में सलामी बैटर अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बड़ी भूमिका निभाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल (65) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (50) ने अर्धशतक जड़े जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन का योगदान दिया. पोरेल और जेक ने दिल्ली को तूफानी शुरुआत दिलाई.

दिल्ली ने प्लेऑफ की संभावना बरकरार रखी

दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना जरूरी था. इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. दिल्ली ने 12 मैचों में अबतक 6 में जीत और 6 मुकाबले हारे हैं. 6 जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं. प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है.

दिल्ली के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

दिल्ली की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार रही. दिल्ली की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल और रसिख दार सलाम ने एक-एक विकेट लिए.

राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रनों की पारी खेली.

पोरेल ने 36 गेंद में 65 रन की पारी खेली

पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की पारी खेली. उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी भी की. ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद फ्रेजर-मैकगर्क और पोरेल ने मेजबान टीम को तेज शुरुआत दिलाई. फ्रेजर-मैकगर्क ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने चौथे ओवर में आवेश खान पर चार चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन बटोरे और सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पोरेल ने भी संदीप शर्मा पर दो चौकों के साथ शुरुआत की. फ्रेजर-मैकगर्क हालांकि पांचवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की फुलटॉस को कवर्स में सीधे डोनोवन फरेरा के हाथों में खेल गए.

राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज

रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (दो ओवर में बिना विकेट के 42 रन) काफी महंगे साबित हुए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने भी खेली विस्फोटक पारी

दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने भी विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से कुल 41 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 15, कप्तान पंत ने 15 और गुलबदीन नायब ने 19 रनों की पारी खेली.

Also Read: IPL 2024 के सुपर-4 में ये टीमें आएगी नजर, देखें पूरा समीकरण

Exit mobile version