Dhoni Met Lavanya Pilania: खास फैन से मिले एमएस धोनी, लावन्या ने कह दी भावुक करने वाली बात, देखें VIDEO
लावन्य ने धोनी के साथ तस्वीरें शेयर करने के साथ इंस्टाग्राम पर बेहद भावुक कर देना वाला पोस्ट भी लिखा. लावन्या ने लिखा, उनसे मिलने का अहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती, वह दयालु, मधुर और मृदुभाषी हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. धोनी एक नाम नहीं बल्कि इमोशन बन चुके हैं. तभी तो मोही की एक छलक पाने के लिए करोड़ों फैन्स बेताब रहते हैं. एमएस भी अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करते. किसी न किसी तरह अपने फैन की चाहत को थाला पूरा करते हैं. इस समय महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एक दिव्यांग बच्ची (Lavanya Pilania) के साथ नजर आ रहे हैं.
धोनी ने खास फैन का बनाया दिन
लावन्या पिलानिया जो की दिव्यांग बच्ची है, बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी की फैन रही है. उसके हमेशा यही चाहत थी कि वो एक दिन धोनी से मिलकर रहेगी. धोनी ने भी उसे निराश नहीं किया और अपने खास दोस्त से मिलने पहुंच गये. लावन्या ने धोनी के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Also Read: MS Dhoni क्रिकेटर के बाद बनेंगे फिल्म निर्माता, अभिनेत्री नयनतारा की इस तमिल फिल्म से करेंगे शुरुआतलावन्य ने कहा- मरते दम तक धोनी की फैन रहुंगी
लावन्य ने धोनी के साथ तस्वीरें शेयर करने के साथ इंस्टाग्राम पर बेहद भावुक कर देना वाला पोस्ट भी लिखा. लावन्या ने लिखा, उनसे मिलने का अहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती, वह दयालु, मधुर और मृदुभाषी हैं. लावन्या ने आगे लिखा, जिस तरह से धोनी ने मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछा, उन्होंने मुझसे हाथ हिलाया. जब धोनी ने कहा, रोना नहीं और मेरे आंसू पोंछे तो यह मेरे लिए चरम आनंद था.
लावन्या ने धोनी को किया स्केच गिफ्ट
लावन्या ने एमएस धोनी को पहली मुलाकात में एक स्केच गिफ्ट किया, जो धोनी का था. पूर्व कप्तान ने खास तोहफे के लिए लावन्या को धन्यवाद भी कहा. धोनी ने लावन्या से वादा किया कि वो खास गिफ्ट को अपने साथ ले जाएंगे. लावन्या ने आगे लिखा, उन्होंने मुझसे जो शब्द बोले वे मुझे हमेशा याद रहेंगे. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया जिसे मैं शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकता. जब मैंने उनसे कहा, आप बहुत अच्छे हो तो उनकी प्रतिक्रिया अनमोल थी. 31 मई 2022 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. लावन्या ने आखिर में लिखा. अंत में लावन्या ने हैसटैग देते हुए लिखा, #msdiantillidie. जिसका मतलब होता है, मरते दम तक धोनी की फैन रहुंगी.