आईपीएल 2023 में डिज्नी स्टार ने फिर तोड़ा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 2.5 करोड़ नये दर्शक जुड़े

आईपीएल 2023 में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार लगातार नये कीर्तिमान बना रहा है. स्टार ने अब तक हुए मुकाबलों में व्यूअरशिप का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार को आईपीएल के चौथे हफ्ते में रिकॉर्ड ढाई करोड़ नये दर्शक मिले. अगले हफ्ते इसमें और इजाफा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

By AmleshNandan Sinha | May 5, 2023 8:44 PM
an image

मुंबई : डिज्नी स्टार नेटवर्क आईपीएल 2023 में लाइव प्रसारण में नये कीर्तिमान गढ़ रहा है. इस बड़े आयोजन के चौथे सप्ताह में 2.53 करोड़ नये दर्शकों के साथ स्टार ने टेलीविजन पर आईपीएल के लिए दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आईपीएल 2023 में 38 मैचों के बाद स्टार को 43.4 व्यूअर मिले हैं. जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा है. डिज्नी स्टार नौ भाषाओं में इस आईपीएल सीजन के सभी मुकाबले लाइव कर रहा है.

हिंदी भाषी क्षेत्र में बढ़ रहे व्यूअर

ब्रॉडकास्टर ने पिछले संस्करण की तुलना में पहले 38 खेलों के लिए टीवीआर में 27 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गयी. हिंदी स्पीकिंग मार्केट्स (HSM) ने पहले 38 मैचों में 29.1 करोड़ दर्शकों के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक दर्शकों की संख्या दर्ज की है. डिजनी स्टार अब 6 से 12 मई 2023 तक बहुप्रतीक्षित ‘रायवलरी सप्ताह’ के लिए लाइव कवरेज, प्रोग्रामिंग और फैन एंगेजमेंट के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है.

Also Read: IPL Points Table 2023: KKR की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट्स टेबल? यहां जानिए सभी टीमों का हाल
कल से शुरू होगा रायवलरी सप्ताह

यह सप्ताह आईपीएल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का गवाह बनेगा. उत्तर की टीमें दक्षिण की टीमों से भिड़ेंगी और ‘फ्रेनेमी’ एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. इस सप्ताह को आईपीएल के सबसे रोमांचक सप्ताहों में से एक होने का दावा किया जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स ने प्रतिद्वंद्विता सप्ताह के लिए कई तरह की प्रोग्रामिंग पहल की है, जो दर्शकों और प्रशंसकों को ब्लॉकबस्टर मुकाबलों के करीब लाने का प्रयास करेगी.

गुजरात अंक तालिका में टॉप पर

इस सप्ताह के मुकाबले यह तय करेंगे कि कौन-कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनने में कामयाब होती है. शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले अंक तालिका पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है. 11-11 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

Exit mobile version