धौनी पर बरसे गंभीर, कहा – 7वें नंबर पर बल्लेबाजी क्यों ?

Gautam Gambhir, MS Dhoni, batting at number 7, IPL 2020, rr vs csk, Indian Premier League, Rajasthan Royals, Chennai Super Kings, Rr vs csk, csk vs Rr भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले महेंद्र सिंह धौनी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धौनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की.

By Agency | September 23, 2020 6:20 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले महेंद्र सिंह धौनी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धौनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की.

गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धौनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे. धौनी ने अपने से पहले सैम कुरेन , रितुराज गायकवाड़ और केदार जाधव को भेजा.

गंभीर ने कहा , ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था. एम एस धौनी सातवें नंबर पर. रितुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन उनसे पहले. इसका क्या मतलब था. आपको तो मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिये. उन्होंने कहा , इससे मोर्चे से अगुवाई करना नहीं कहते. 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी. फाफ अकेले किला लड़ाता रहा.

Also Read: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही यह बात

उन्होंने कहा , किसी और ने यह किया होता तो काफी आलोचना होगी, लेकिन चूंकि वह धौनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे. भारत के लिये 2003 से 2016 के बीच 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके गंभीर ने कहा , जल्दी आउट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कम से कम टीम को प्रेरित तो करना चाहिये.

आखिरी ओवर में आपने क्या किया (तीन गेंद में तीन छक्के). यही पहले किया होता तो नतीजा कुछ और होता. उन्होंने कहा , शायद जीत की ललक ही नहीं थी. पहले छह ओवर के बाद लग रहा था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है. एम एस अंत तक टिककर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश कर रहा था ताकि आने वाले मैचों में ऐसी पारियां खेल सके. गंभीर ने कहा , आप एम एस धौनी के तीन छक्कों की बात कर सकते हैं लेकिन उनका क्या फायदा. वह तो उसके निजी रन थे.

Also Read: जब सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी देख सोच में पड़ गये धौनी, अंपायर से हुए नाराज !

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version