13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर ने ऐसा ट्वीट क्यों किया, विरासत बनाने में लगते हैं कई साल और…

Gautam Gambhir, tweet viral, Dinesh Karthik quit KKR captaincy,Karthik stepped down, Kolkata knight riders list of captains आईपीएल 2020 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर की टक्कर से पहले दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया. अबतक लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के बीच में इतना बड़ा फैसला क्यों और कैसे ले लिया.

Dinesh Karthik stepped down as KKR’s captain : आईपीएल 2020 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर की टक्कर से पहले दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया. अबतक लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के बीच में इतना बड़ा फैसला क्यों और कैसे ले लिया. कार्तिक ने अभी तक कप्तानी छोड़ने की वजह सार्वजनिक तौर पर तो नहीं बताया है, लेकिन टीम प्रबंधन के अनुसार कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने की वजह बताया कि वो अब अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करना चाहते हैं. कार्तिक की जगह टीम के नये कप्तान इयोन मोर्गन ने भी बताया कि कार्तिक ने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ी है.

बहरहाल कार्तिक के इस्तीफे के बाद क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल आ गया है. सब अपने-अपने अनुसार अनुमान लगा रहे हैं कि कार्तिक ने कप्तानी क्यों छोड़ी. डीके के कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे अधिक गौतम गंभीर चर्चा में हैं. गौतम गंभीर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर ने ठीक उस समय लिखा था, जब कार्तिक ने कप्तानी मोर्गन को सौंपी थी.

Also Read: IPL 2020 : केकेआर में कुछ तो है गड़बड़ ? इस वजह से दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘विरासत को बनाने में कई साल लगते हैं लेकिन बर्बाद करने में बस एक मिनट.’ हालांकि गंभीर ने अपने ट्वीट में कहीं भी कार्तिक के इस्तीफे और केकेआर की चर्चा नहीं की, लेकिन इसके बावजूद फैन्स गंभीर के ट्वीट को डीके के इस्तीफे से ही जोड़कर देख रहे हैं.

केकेआर के कप्तानों की सूची

Player Span Mat Won Lost Tied NR %
Ganguly 2008-2010 27 13 14 0 0 48.14
McCullum 2009-2009 13 3 9 1 0 26.92
Gambhir 2011-2017 122 69 51 1 1 57.43
Kallis 2011-2011 2 1 1 0 0 50
Karthik 2018-2020 37 19 17 1 0 52.7
Morgan 2020-2020 1* 0 0 0 0

ट्विटर यूजर्स गंभीर से यह पूछ भी रहे हैं कि क्या यह दिनेश कार्तिक के इस्तीफे से जुड़ा है. हालांकि गंभीर ने इसका अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है गौतम गंभीर केकेआर के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के कप्तान रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन भी बनाया. गंभीर ने 122 मैचों में केकेआर की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 69 मैच जीते और 51 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें