GT vs CSK, IPL 2024: गिल और साई सुदर्शन के शतक के दम पर गुजरात ने CSK को दिया 231 रनों का लक्ष्य

GT vs CSK, IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) के शतक और दोनों के बीच 104 गेंद में 210 रन की सलामी साझेदारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने 33 रन देकर दो विकेट लिए.

By AmleshNandan Sinha | May 10, 2024 11:47 PM
an image

GT vs CSK, IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की अपनी सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 59 में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. दोनों ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सीएसके का कोई भी बल्लेबाज उनके आगे नहीं टिका. आखिरी ओवरों में तुषार देशपांडे ने जब दोनों को आउट किया, तब तक दोनों शतक बना चुके थे. साई सुदर्शन ने 51 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 103 रनों की उपयोगी पारी खेली. जबकि कप्तान गिल ने 55 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. दोनों ने शुरु से ही सीएसके के गेंदबाजों को दबाव में रखा. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों की इस सीजन के यह सबसे बेहतरीन पारी है.

सीएसके के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए

सीएसके की ओर से सिमरनजीत सिंह ने सबसे अधिक रन लुटाए. उन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 60 रन दिए. उनको कोई सफलता नहीं मिली. आज रवींद्र जडेजा का भी जादू नहीं चला. वह 2 ओवर की गेंदबाजी कर पाए और 29 रन दिए. मिचेल सेंटनर ने भी दो ओवर में 31 रन लुटाए. शार्दुल ठाकुर ने कुछ किफायती गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. ठाकुर ने 4 ओवर में 25 रन दिए. डेरिल मिचेल ने भी 4 ओवर गेंदबाजी की और उनके खाते से 52 रन गए.

IPL 2024: केकेआर के पास मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.
इंपैक्ट प्लेयर : अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरथ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी

Exit mobile version